कौन हैं बी.चन्द्रकला जिनके घर सीबीआई का छापा पड़ा है..?
हमेसा सुर्खियों में रहने वाली IAS बी.चंद्रकला जिनकी गिनती बेहद ही ईमानदार औऱ तेज तर्रार आईएएस अफसरों में होती है उनके घर सीबीआई ने छापा डाला है..बी. चन्द्रकला से जुड़ी कुछ बातों के साथ प्रस्तुत है युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
लखनऊ: हमेसा सुर्खियों में रहने वाली आईएएस बी.चन्द्रकला एक बार फ़िर सुर्खियों में हैं लेक़िन इस बार सुर्खियों में आने का कारण चंद्रकला के लखनऊ स्थित आवास पर पड़ा सीबीआई का छापा है।आपको बता दे कि हमीरपुर जिले में तत्कालीन जिलाधिकारी रहते हुए चन्द्रकला पर अवैध खनन का आरोप लगा था जिसके चलते हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने चन्द्रकला के घर छापेमारी कर कई अहम कागजात ज़ब्त किए हैं।सीबीआई की इस छापेमारी से देश भर में हड़कंप मचा हुआ है।
आइए जानते हैं आख़िर कौन हैं बी.चन्द्रकला.?
यूपी कैडर की आईएएस बी.चन्द्रकला ने सन 2008 में आईएएस की परीक्षा पास की थी।जिसके बाद आंध्र प्रदेश की मूलनिवासी बी. चंद्रकला नीरू को यूपी काडर में पोस्टिंग दी गई। वह बुलंदशहर, हमीरपुर जैसे कई जिलों की डीएम रह चुकी हैं। बी. चंद्रकला का जन्म 27 सितंबर 1979 में फर्टिलाइजर सिटी रामागुंडम, करीमनगर, आंध्र प्रदेश(अब तेलंगाना) में हुआ था। उनकी शिक्षा कोटी वुमेन्स कॉलेज, हैदराबाद से हुई है। वह अगस्त 2018 से स्टडी लीव पर हैं।
बी.चन्द्रकला सबसे पहले तब सुर्खियों में आई थीं,जब वह बुलन्दशहर में डीएम के पद पर थीं।बुलन्दशहर में एक रोड के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया ईंटो के प्रयोग करने पर ठेकेदार सहित संबंधित सभी कर्मचारियों को सरेराह जमकर फटकार लगाते हुए जेल भेजने की धमकी दी थी,इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोसल मीडिया में डाल दिया औऱ देखते ही देखते पूरे देश मे बी.चंद्रकला मीडिया की सनसनी बन गईं।
आपको बतादें कि आईएएस बी. चंद्रकला सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं। उनके एक-एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं। वह अगर अपनी एक डीपी भी बदल लेती हैं तो लोग उस पर सैकड़ों कमेंट्स कर देते हैं। इस मामले में वह कई मशहूर हस्तियों तक को भी मात देतीं हैं।