Twitter Notice: सरकार ने Twitter को भेजा फाइनल नोटिस नए आईटी नियमों को न मानने पर एक्शन की तैयारी
ट्विटर इंडिया को मोदी सरकार ने नए आईटी नियमों के तहत फाइनल नोटिस भेज दिया है।नए नियमों को न मानने पर सरकार ट्विटर के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर सकती है. Twitter india final notice modi government new it rule
Twitter Notice: केंद्र सरकार ने ट्विटर को नए आईटी नियमों के तहत फाइनल नोटिस शनिवार को भेज दिया है।नए आईटी नियमों को न मानने पर सरकार ट्विटर इंडिया के खिलाफ एक्शन ले सकती है।
इस नोटिस में सरकार ने ट्विटर को दो टूक कहा कि वह 26 मई से सोशल मीडिया के लिये लागू की गई शर्तों का तुरंत पालन करे और अगर ट्विटर ने ऐसा नहीं किया तो सरकार भी ट्विटर पर क़ानूनी कार्रवाई कर सकती है। Government of India gives final notice to Twitter for compliance with new IT rules
बता दें कि इससे पहले गूगल और फेसबुक तथा व्हाट्सएप जैसी दिग्गज कंपनियों ने नए आईटी दिशानिर्देशों के अनुरूप वैधानिक अधिकारियों को नियुक्त करने पर सहमत जताई थी लेकिन ट्विटर ने नियमों का पालन करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब टूलकिट विवाद हुआ तो ट्विटर के गुरुग्राम और दिल्ली स्थित दफ्तरों पर पुलिस ने छापा मारा। इस पर ट्विटर ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनके कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास कर रही है। Twitter India Notice News In Hindi
नोटिस के मुताबिक अगर ट्विटर इसका पालन करने में विफल होता है तो फिर उसके खिलाफ आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 79 के तहत उपलब्ध देयता से छूट वापस ले ली जाएगी और ट्विटर आईटी अधिनियम और भारत के अन्य दंड कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।