राम मंदिर केस-मुस्लिम पक्षकार के वक़ील राजीव धवन ने सुनवाई के दौरान फाड़ा राम मंदिर का नक्सा..लोगों ने कहा-'शर्म करो.'!
राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई का आज चालीसवाँ व अंतिम दिन था।सभी पक्षों को सुनने के बाद पीठ ने अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है..आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर एक अजीबोगरीब घटना घटी है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
नई दिल्ली/लखनऊ:राम मंदिर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का आज 40वां और अंतिम दिन था।आज सभी पक्षकारों के वक़ील ने अपने अपने पक्ष में तर्क दिये।सुनवाई के दौरान ही मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिससे सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई वक़ील से नाराज़ हो गए।
क्या है पूरा मामला..
दरअसल हिन्दू महासभा की तरफ से वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने एक नक्शा किताब से दिखाया और कहा कि इस नक्शे में भगवान राम के जन्मस्थान का सही लोकेशन है, जो अब तक किसी ने कोर्ट को नहीं बताया।इस बात पर राजीव धवन ने विरोध किया और कहा ये बेकार की बाते हैं।मैं इस डाक्यूमेंट को नहीं मानता।
ये भी पढ़े-ताजिया को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट.!
इस पर सीजेआई ने कहा अगर आप नहीं मानते तो कोई बात नहीं।उन्होंने कहा कि विकास सिंह भी सिर्फ बयान दे रहे हैं।इसके बाद धवन ने वो नक्शा फाड़ दिया।धवन के नक्शा फाड़ने पर सीजेआई रंजन गोगोई नाराज हो गए।उन्होंने धवन पर नाराजगी जताई और कहा कोर्ट रूम में इस तरह की रोकटोक होगी तो सुनना मुश्किल होगा।
वहीं इस नक्सा फाड़ने वाले मामले को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने मुस्लिम पक्षकार के वक़ील राजीव धवन की इस हरकत पर जमकर आलोचना की।