राम कथा के दौरान आए तूफ़ान से पंडाल गिरा..16 से ज्यादा की मौत आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल..हादसे से चंद सेकंड पहले का सामने आया भयावह वीडियो.!
राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को राम कथा के दौरान आए आंधी तूफ़ान व बारिस से पंडाल गिर गया जिसके चलते 16 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी और आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए...पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में रविवार के दिन आए आंधी तूफ़ान व तेज़ बारिस का कहर एक राम कथा के पंडाल में टूट पड़ा।तूफ़ान की वजह से पंडाल गिरने के बाद मची भगदड़ में 16 से ज्यादा लोगों की मरने की सूचना हैं वहीं आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहाँ कई की हालत गम्भीर बनी हुई है।
यह भी पढ़े:फरीदाबाद के एक स्कूल में लगी भयंकर आग..कई बच्चे स्कूल की बिल्डिंग में फंसे.!
आपको बता दे कि बाड़मेर ज़िले के जसोल में एक कॉलेज के परिसर में रामकथा का आयोजन चल रहा था।यह आयोजन 21 जून से शुरू हुआ था और इसकी समाप्ति 30 जून को होनी थी लेक़िन कथा के तीसरे दिन रविवार को जब कथावाचक राम कथा कह रहे थे उस वक्त में पंडाल में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।इसी बीच मौसम में आए अचानक परिवर्तन से बाड़मेर जिले में तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश आ गई और देखते ही देखते पंडाल टूटकर गिर गया पंडाल टूटने से लोगों के बीच भगदड़ मच गई जिससे 14 लोगों ने अपनी जान गवा दी और आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग घायल हो गया।इस दुःखद घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुःख जताते हुए मामले के जाँच के आदेश दिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए दुःख जताते हुए कहा है कि ' राजस्थान की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं'
घटना से चंद मिनट पहले का सामने आया वीडियो...
राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान तेज हवाओं और बारिश की वजह से पंडाल गिरने की घटना से चंद मिनट पहले का एक वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में राम कथावाचक मुरलीधर महाराज यह कहते हुए दिख रहें हैं कि हवा तेज है और कथा को बीच में ही रोकना पड़ेगा।वे मंच से ही लोगों से जल्द से जल्द पंडाल खाली करने के लिए कहते हैं।इसके बाद वे खुद भी जल्दी ही मंच छोड़कर चले जाते हैं। उनके इतना कहने के चंद पलों में ही पंडाल गिरने लगता है लोगों के बीच भगदड़ मच जाती है।