भोपाल:साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग कर सकता है बड़ी कार्रवाई-देखें क्या रही असली वज़ह..?
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा उम्मीदवार और कट्टर हिंदूवादी महिला नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर विवादों में पड़ गईं हैं।जिसकी वज़ह से चुनाव आयोग उनपर कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट...
भोपाल: कट्टर हिन्दूवादी महिला नेता और भाजपा के टिकट से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर एक फिर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने दिवंगत पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के ऊपर विवादित बयान दिया है जिसको चुनाव आयोग ने संज्ञान में लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़े: मालेगांव बम विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा बीजेपी में शामिल..लड़ेंगी लोकसभा चुनाव.!
आपको बतादें कि वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के दौरान हेमंत करकरे की मौत हो गई थी। जिसको साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने अपने श्राप से जोड़ते हुए बयान जारी किया था। जिसको लेकर विपक्ष ने बड़ी तीख़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि बाद में साध्वी ने दिवगंत करकरे के ऊपर अपने दिए गए बयान को वापस ले लिया था।
साध्वी के बयान पर भाजपा ने किया किनारा...
बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार साध्वी के इस विवादित बयान को लेकर भाजपा ने किनारा कर लिया था।और कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है।
चुनाव आयोग कर सकता है बड़ी कार्रवाई...
भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा को चुनाव आयोग की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार चुनाव अधिकारी वी कांताराओ ने पूछे जाने पर बताया कि इस बयान के बारे में हमारी मीडिया निगरानी टीम ने जब जानकारी दी तो हमने इसको स्वतः सज्ञान में लेते हुए जांच चालू कर दी है।भोपाल के जिलाधिकारी से भी हमने जवाब मांगा है कल तक इसे लेकर कार्रवाई कर दी जाएगी।
अब देखने वाली बात यह होगी की साध्वी प्रज्ञा बयान को लेकर चुनाव आयोग कौन सी कार्रवाई करने वाला है.?