दिल्ली के हिंसक प्रदर्शन पर सख़्त हुआ सुप्रीम कोर्ट..केजरीवाल ने गृह मंत्री शाह से मिलने का समय मांगा.!
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में रविवार को हुए हिसंक प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
नई दिल्ली:रविवार को दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन का मामला पूरे देश में छाया हुआ है।अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।चीफ़ जस्टिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सख़्त टिप्पणी की है।उन्होंने कहा कि छात्र होना आपको इस प्रकार हिंसा का अधिकार नहीं देता है। जामिया मामले पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।इससे इतर देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटियों में जामिया के समर्थन में छात्र आ गए हैं।
ये भी पढ़े-नागरिकता बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज..कई चोटिल..!
नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को हुई हिंसा पर सोमवार को जामिया प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने कहा कि यूनिवर्सिटी का बहुत नुकसान हुआ है, हमारा कॉन्फिडेंस, इमोशनल नुकसान हुआ है।इसकी भरपाई कौन करेगा।जो आजकल अफवाहें फैलाई जा रही हैं, यूनिवर्सिटी इसकी निंदा करती है हमारे पास सभी फैक्ट है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।जो प्रदर्शन जामिया में नहीं हुआ है, उसे भी जामिया यूनिवर्सिटी के नाम से फैलाया जा रहा है।इससे हमारी यूनिवर्सिटी की इमेज खराब हो रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है।और उन्होंने इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है।