LIC Aadhar Shila Plan: क्या है एलआईसी की आधारशिला स्कीम ! कैसे करेगी काम
LIC Scheme
देश की सबसे बड़ी और ट्रस्टेड बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Lic) द्वारा महिलाओं (Womens) के लिए एक खास तरह की पॉलिसी स्कीम निकाली गई है. इस प्लान का नाम है एलआईसी आधार शिला स्कीम, ये पालिसी कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न देगी आईए जानते हैं कैसी है यह पॉलिसी कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा और कितना रिटर्न मिलेगा.
एलआईसी महिलाओं के लिए लाया नया प्लान
भारत की सबसे भरोसेमंद और जानी-मानी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (Lic) पर विश्वास दिखाते हुए देश भर में करोड़ों लोगों ने पॉलिसी ले रखी है. लोगों के बढ़ते हुए विश्वास को देखते हुए एलआईसी की ओर से समय-समय पर नई-नई योजनाएं (New Schemes) लाई जाती है. इस बार भी कंपनी की ओर से खास तौर पर महिलाओं के लिए एक विशेष तरह की पॉलिसी चलाई जा रही है इस पॉलिसी के जरिए कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा रिटर्न देने का वादा किया जा रहा है.
10 से 20 सालो के लिए जमा करने होंगे रुपये
बीमा कंपनी एलआईसी की ओर से महिलाओं और लड़कियों के लिए एलआईसी आधारशिला योजना (Lic Adharshila Plan) नाम की योजना लाई जा रही है कंपनी का ऐसा कहना है कि इस पॉलिसी में निवेश करने पर लंबे समय के बाद ज्यादा और अच्छा बेनिफिट अर्न किया जा सकता है. इस पॉलिसी में 8 वर्ष से लेकर 55 वर्ष की उम्र तक इन्वेस्ट किया जा सकता है. इस स्कीम में 10 से 20 साल के लिए निवेश किया जा सकता है इस पॉलिसी के पूरे होने के लिए इंश्योरेंस होल्डर की अधिकतम उम्र 70 वर्ष तय की गई है. मसलन यदि कोई महिला 55 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करती है तो वह केवल 15 वर्ष के लिए ही निवेश कर सकती है लोगों की सहूलियत के लिए इसका भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना मैं किया जा सकता है.
मैच्योर होने पर मिलेगी ये रकम
इस प्लान को आसान भाषा में समझने के लिए यदि कोई महिला रोजाना 87 रुपए इसमें इन्वेस्ट करती है तो फ्यूचर में उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा 87 रुपये रोजाना के हिसाब से महीने के 2610 रुपए जमा करने होंगे. इस हिसाब से 1 साल में 31320 डिपॉजिट करने होंगे यह स्कीम केवल 10 साल के लिए है. कुल मिलाकर 10 सालों में इस पॉलिसी में 313200 जमा करने होंगे और जब खाता धारक की उम्र 75 साल की हो जाएगी तब यह पॉलिसी मैच्योर हो सकेगी जिसमें खाताधारक को 11 लाख रुपए से अधिक की राशि मिलेगी.
मैच्योरिटी से पहले होती है कोई कैजुअल्टी
इस पॉलिसी के अंतर्गत अकाउंट होल्डर के साथ-साथ उसके परिजनों को भी लाभ मिलेगा. मसलन यदि इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करने वाले पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी से पहले ही डेथ हो जाती है तो ऐसे में उसके परिजनों को योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाएगी. अन्यथा यदि पॉलिसी धारक जिंदा रहता है तो उसे मैच्योरिटी की पूरी राशि दी जाएगी.