Lakhpati Didi Scheme In Hindi: जानिए क्या है 'लखपति दीदी योजना'? कैसे महिलाओं को होता है लाभ, किस तरह से कर सकते हैं आवेदन

लखपति दीदी योजना क्या है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश किया. इस बजट में लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) पर महत्वपूर्ण एलान किये गए. जिसमें इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाकर 3 करोड़ किया जाएगा. यानी 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. योजना का उद्देश्य यही है कि महिलाएं स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बने उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

Lakhpati Didi Scheme In Hindi: जानिए क्या है 'लखपति दीदी योजना'? कैसे महिलाओं को होता है लाभ, किस तरह से कर सकते हैं आवेदन
लखपति दीदी योजना, फोटो साभार सोशल मीडिया

लखपति दीदी स्कीम में बड़े लाभ

केंद्र सरकार की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) महिलाओं के लिए किस तरह से कार्य करती है, महिलाएं किस तरह से इसमें लाभ ले सकती हैं. इस स्कीम की शुरुआत कबसे हुई थी, और किस तरह के प्रशिक्षण (Training) देकर उन्हें लाभांवित किया जाता है, इसके साथ ही किस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है. इस आर्टिकल के जरिये जानिए लखपति दीदी स्कीम के बारे में. 

क्या है लखपति दीदी योजना?

बात आती है आखिर लखपति दीदी स्कीम (Lakhpati Didi Scheme) क्या है, आपको बता दें कि पहले तो इसका उद्देश्य यही है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा और उन्हें स्वावलंबी बनाना. दूसरा आर्थिक रूप से महिलाओं को मजबूत, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना उद्देश्य है. 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाषण में इस योजना की बात की थी फिर इसे लागू किया गया. इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जुड़ना अनिवार्य है. इस समूह से जुड़ी महिला ट्रेनरों के द्वारा इनसे जुड़ी अन्य महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है, और उन्हें प्रति परिवार कम से कम एक लाख रुपये प्रति वर्ष की आय कमाने में मदद करने के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

5 लाख रुपये तक का कर्ज ब्याज मुक्त

स्वयं सहायता समूह में बैंक वाली दीदी, आंगनबाड़ी दीदी और दवाई वाली दीदी शामिल हैं. इन महिलाओ को इस तरह के कार्यो का प्रशिक्षण जैसे प्लम्बिंग, एलईडी बल्ब बनाना और ड्रोन्स के संचालन जैसे कार्यो की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग सेवाएं, अन्य डिजिटल मंचो से जुड़ी चीज़ों का प्रयोग करना सिखाया जाता है. जिससे इन्हें आर्थिक रूप से लाभ भी दिया जाता है. इस योजना के जरिए उन महिलाओं को जोड़ा जाता है जिनकी आय बेहद कम होती है.

ऐसी महिलाओं को प्रशिक्षण देखकर उन्हें इस काबिल बनाया जाता है कि वह आत्मनिर्भर बनकर आगे अपना बिजनेस कर सकें. उनकी आय सालाना 1 लाख रूपय या इससे अधिक हो जाये. इन महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का कर्ज ब्याज मुक्त भी दिया जाता है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कहा था कि 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आते ही वह आत्मनिर्भर हुई हैं. देश मे 83 लाख महिला स्वयं सहायता समूह हैं और इनसे 9 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई हैं. 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Read More: Ustad Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अभी जीवित हैं, जानिए उनके बारे में

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

लखपति दीदी योजना के आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन (Application) किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा फिर लखपति दीदी टैब पर क्लिक (Click on Lakhpati didi Tab) करना होगा. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरने के बाद फॉर्म जमा कर दें.

Read More: Manmohan Singh Death: भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, जानिए क्या रहा उनका योगदान?

वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए संबंधित कार्यालय व केंद्रो पर जाकर आवेदन फॉर्म लें और उसमें आवश्यक जानकारी भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म जमा कर सकते हैं. लखपति दीदी योजना की आयु सीमा 18 से 50 साल रखी गई है. इसका लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, बैंक खाते का विवरण, पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की अनिवार्यता है जिसे जमा करना होता है.

Read More: CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड ने किया 10 वीं 12 वीं परीक्षा का ऐलान ! इस तारीख से होंगे एग्जाम

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा ! इतने पदों के लिए 19 तारीख को होगा मतदान  Fatehpur News: फतेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की घोषणा ! इतने पदों के लिए 19 तारीख को होगा मतदान 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में 38 पदों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh)...
आज का राशिफल 5 फरवरी 2025: इस राशि के जातक आज भावुक हो सकते हैं ! जानिए सभी राशियों का दैनिक राशिफल 
Fatehpur News Video: फतेहपुर में किन्नरों का तांडव ! थाने में डाला डेरा, कार्रवाई की मांग पर अड़े 
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में दो ट्रेनों की टक्कर ! चालक घायल, यातायात हुआ प्रभावित 
आज का राशिफल 4 फरवरी 2025: Aaj Ka Rashifal कुछ जातकों के लिए मुश्किल से भरा है, जानिए दैनिक राशिफल 
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में किसान की हत्या ! छोटे भाई ने खुद को मारी गोली 
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में किसान की हत्या ! ट्यूबवेल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

Follow Us