IRCTC Latest Tour Plan : रेलवे लाया सुविधा चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन टिकट कराएं बुक मात्र 536 रुपए में नाश्ता भोजन भी फ्री
इंडियन रेलवे ( IRCTC Latest Tourism Plan )शिवभक्तों के लिए एक बढ़िया टूर प्लान लेकर आया है. मात्र 536 रुपए में टिकट बुक कराकर आप चार चार ज्योतिलिंग के दर्शन कर सकते हैं.
IRCTC Latest Tour Plan : भारतीय रेलवे एक बढ़िया टूर प्लान लेकर आया है.मात्र 536 रुपए में टिकट बुक कराकर आप इस टूर प्लान का आनन्द उठा सकते हैं.इस प्लान के तहत आपको देश के चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
क्या है पूरा प्लान..
स्वदेश दर्शन योजना ( Railway Swadesh Darshan Yojana ) के तहत आईआरसीटीसी ( ITCTC Latest News ) 7 रात और 8 दिनों का एक शानदार टूर प्लान लॉन्च कर रहा है, जिसके किराए का भुगतान आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं.यह टूर 15 अक्टूबर 2022 को शुरू हो रहा है. ITCTC Tour Plan Latest News
इस टूर पैकेज में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मन्दिर और भेट द्वारिका के दर्शन कराये जाएंगे. इसके अतिरिक्त आप द्वारिका स्थित शिवराजपुर बीच की भी सैर का आनंद ले सकेंगे. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई से उपलब्ध है. Indian Railway Jyotirling Tour Plan News In Hindi
इस पैकेज में यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का शाकाहारी भोजन IRCTC की ओर से कराया जाएगा. इस टूर प्लान के लिए आपको कुल 15,150 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा.जिसे आप क़िस्त वार दे सकते हैं. टिकट मात्र 536 रुपए में बुक करा सकते हैं.