Indigo Pilot Special Announce : इंडिगो फ्लॉइट में सवार थे बेहद खास यात्री,फिर पायलट ने किया कुछ ऐसा-हर तरफ़ हो रही तारीफ
इंडिगो फ्लाइट की उड़ान से पहले पायलट का अन्नोउंस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.जिसकी हर तरफ चर्चा और तारीफ की जा रही है.दरअसल पायलट और क्रू मेम्बर यह स्पेशल अन्नोउंस फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक बेहद खास यात्री के लिए किया है.परमवीर चक्र से सम्मानित राइफलमैन संजय सिंह इसी फ्लाइट में थे. करगिल युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले संजय सिंह की बहादुरी के किस्से सुनाकर उनका क्रू मेंबर ने संम्मान किया.
हाईलाइट्स
- इंडिगो फ्लॉइट में सवार थे परमवीर चक्र से सम्मानित संजय सिंह, पायलट ने किया सम्मान
- करगिल युद्ध में बहादुरी का दिया था परिचय,मिला था परमवीर चक्र
- इंडिगो फ्लॉइट पायलट व क्रू मेम्बर का अन्नोउंस करने का वीडियो हुआ वायरल,जमकर हो रही तारीफ
Pilot of Indigo flight announces and honors : पुणे जा रही इंडिगो की फ्लाइट में आख़िर पायलट और क्रू मेम्बर्स ने उड़ान से पहले ऐसा क्या अन्नोउंस किया, कि फ्लॉइट में बैठे यात्रियों ने ताली बजाना शुरू कर दिया.आखिर पायलट के इस पूरे वीडियो की चर्चा और तारीफ क्यों शुरू हुई.आख़िर ये तालियां किसके लिए थीं.क्या पायलट ने कहा..आखिर क्यों इस वीडियो की हर तरफ हो रही है चर्चा..आपको इस पूरे वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं.
फ्लॉइट में बेहद खास यात्री का किया गया सम्मान
दरअसल पुणे जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट के पायलट और क्रू मेंबर ने फ्लॉइट में बैठे खास व्यक्ति के लिए अन्नोउन्स किया. पायलट ने माइक पकड़कर बताना शुरू किया कि हमारे साथ इस फ्लॉइट में बेहद खास यात्री सवार हैं. जब उन्होंने उस शख्स के बारे में बताया तो सभी लोगों ने उनके सम्मान में तालियां बजाई.
परमवीर चक्र से सम्मानित संजय सिंह के करगिल युद्ध के बताए बहादुरी के किस्से
दरअसल फ्लाइट में परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर संजय सिंह सवार थे.ये वही राइफलमैंन संजय सिंह हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में कंधे पर मशीन गन उठाकर अपनी बहादुरी और जांबाजी का परिचय देकर दुश्मनों को मार गिराया था.पायलट व क्रू मेंबर्स ने संजय सिंह को सम्मानित किया.पायलट द्वारा किए गए इस कार्य को देख अन्य यात्रियों ने देश के इस जवान के सम्मान में तालियां बजाई. वहीं इंडिगो ने इस क्षण को अपने आफ़िशयल एकाउंट पर अपलोड किया है.पायलट के इस कार्य के बाद हर तरफ उनकी प्रशंसा की जा रही है.
अबतक भारत के इतिहास में 21 लोगों को परमवीर चक्र
भारत के इतिहास में अबतक परमवीर चक्र 21 लोगों को दिया गया है. इन 21 लोगों में से एक सूबेदार मेजर संजय सिंह भी है.जिन्होंने करगिल युद्ध में अहम भूमिका अदा कर अपनी जाबांजी, बहादुरी और जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों को मार गिराया.उनकी इस शौर्य ,पराक्रम ,बहादुरी,जाबांजी ,अदम्य साहस, को देखते हुए उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया.