गुजरात:सूरत के एक कोचिंग सेंटर में आग लगने से क़रीब 26 लोगों की मौत..जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे छात्र..!
सूरत शहर में एक ऊंची इमारत में संचालित कोचिंग सेंटर में आग लगने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है..पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
सूरत: गुजरात के सूरत शहर में कई मंजिला ऊंची ईमारत के सबसे ऊपरी मंजिल में आग लग जाने से कई लोगों ने अपनी जान गवा दी।आग इतनी भयानक थी कि छात्र आग से अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदने लगे इसके चलते भी कई लोगों की जान चली गई और कई गम्भीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े:बिहार-सारण में पकड़ी गईं ईवीएम से लदी गाड़ी तेजस्वी ने साधा निशाना.!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के सूरत शहर में एक व्यावसायिक परिसर में शुक्रवार दोपहर आग लगने के बाद एक कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इमारत से कूदना शुरू कर दिया, जिससे 15 छात्रों समेत करीब 19 लोगों की मौत की बात कही गई हैै।लोकिन सूत्रों की माने तो कोचिंग सेंटर के अंदर 40 लोग थे जिनमें 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने बताया कि तक्षशिला परिसर की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लग गई थी।जिसके बाद छात्रों ने इस ऊंची इमारत से कूदना शुरू कर दिया और अपनी जा गवाते रहे। मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजकर काबू पर काबू किया गया है।साथ ही घायलों को ईलाज के लिए विभिन अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए बच्चों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।उन्होंने दो दिन में हादसे की जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
ट्विटर पर मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘सूरत में आग लगने से हुए हादसे से गहरा दुख पहुंचा है। अधिकारियों को जो भी जरूरी हो, करने का आदेश दिया गया है।हादसे में जो भी प्रभावित हुए हैं, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।जो भी घायल हुए हैं उनके जल्द ठीक होने की कामना है।जो अब हमारे बीच नहीं हैं, उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।ओम शांति।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘सूरत में हुए हादसे से आहत हूं। दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।हादसे में घायल लोग जल्दी ठीक हों।गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए कहा है।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘सूरत, गुजरात में हुए इस हादसे की ख़बर से बहुत दुख पहुंचा है।पीड़ित परिवारों के प्रति, मैं गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’