Gujarat Flood : गुजरात में बारिश से हाहाकार,अब एयरपोर्ट में घुटनों तक पानी
इन दिनों कई राज्य बारिश ,बाढ़ की चपेट में पूरी तरह ग्रस्त हैं. पिछले 3 दिनों से गुजरात का हाल भी ऐसा ही कुछ है. अब एयरपोर्ट के अंदर घुटनों तक पानी जमा हो गया है.इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों ने एयरपोर्ट के जलभराव वाले वीडियो भी शेयर किए हैं.
हाईलाइट्स
- गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही,कई शहर जलमग्न
- अहमदाबाद में एयरपोर्ट में घुटनो तक पानी,यात्रियों ने शेयर किए वीडियो
- एयरपोर्ट पर भीषण जलभराव, हो रही यात्रियों को कठिनाई
knee deep water in the airport : इस बार आफत बनकर आई बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचाई.जिसमें हिमाचल, उत्तराखंड ,दिल्ली समेत गुजरात शामिल है. पिछले 3 दिनों से गुजरात भी बारिश में डूबा हुआ है.आलम यह है कि अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया है. ऐसे में यात्रियों को हाथ में जूते लेकर ही रनवे तक जाना पड़ रहा है.सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई एयरपोर्ट के जलभराव वाले वीडियो शेयर किए हैं.आप भी देखें
आफत की बारिश गुजरात में बाढ़ का हाहाकार
जुलाई के पहले सप्ताह से ही आफत बनकर आई बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचाई.कई जगह नदियां उफान पर होने की वजह से बाढ़ तक आ गई.नतीजा यह रहा कि ना जाने लोगों को कितना भारी नुकसान भी हुआ. हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, दिल्ली के बाद अब गुजरात में बारिश और बाढ़ का कहर दिखाई पड़ रहा है. पिछले 3 दिनों से गुजरात में कई शहर जलभराव से जलमग्न है.
एयरपोर्ट भी पानी-पानी यात्रियों को हो रही दिक्कतें
अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट में भी पानी घुटनों तक जमा हो गया है. आलम यह है कि यात्रियों को रनवे तक जाने के लिए घुटनों तक पानी के बीच नंगे पैर हाथों में जूता उठाकर जाना पड़ रहा है.हालांकि इस दौरान बारिश को देखते हुए कई फ्लाइट का समय बदला भी गया. एयरपोर्ट में जलभराव के कई वीडियो यूजर्स ने शेयर किये. और एयरपोर्ट की स्थिति को बताया है. फ़िलहाल माना जा रहा है कि अभी भी एक-दो दिन गुजरात में बारिश की संभावना है.
अहमदाबाद एयरपोर्ट से की गई यात्रियों से अपील
अहमदाबाद एयरपोर्ट से यात्रियों से अपील की गई है, कि अपनी यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित एयरलाइंस से उड़ान की जानकारी कर ले. कि वह तय समय पर है या नहीं. क्योंकि बारिश की वजह से समय पर भी बदलाव हुआ है.यही भी निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग के पास न खड़े हों.