SBI Share 1994 In Hindi: दादा ने कभी खरीदे थे 500 रुपये के शेयर ! 30 वर्ष बाद पोते को सफाई के दौरान मिला, अब रिटर्न देख उड़ गए होश
SBI Share 1994
यदि आप भी शेयर मार्केट (Share Market) में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो एक सवाल आपके मन में हमेशा बना रहता है कि आखिरकार निवेश करने पर कितना रिटर्न (Return) मिलेगा, तो इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है चंडीगढ़ के एक डॉक्टर के दादा ने आज से करीब 30 साल पहले एसबीआई का 500 रुपये की कीमत का शेयर खरीदा था वह इन्वेस्टमेंट अब 750 गुना बढ़ चुका है. ताज्जुब यह है कि पोते को 30 साल बाद इसकी जानकारी हुई है.
इन्वेस्टमेंट पांच सौ रुपये और अब हो गए इतने
चंडीगढ़ (chandigarh) के रहने वाले बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तन्मय मोतीवाला को उस समय आश्चर्य हुआ जब उन्होंने अपने दादा के द्वारा पुराने निवेश किए हुए कुछ कागजात पर नजर पड़ी. पुरानी फाइलों में उनको एसबीआई शेयर (SBI Share) सर्टिफिकेट मिले, जब उसे देखा तो पता चला कि उनके दादा ने साल 1994 में ₹500 के एसबीआई से शेयर खरीदे थे डॉक्टर के मुताबिक उन्होंने यह शेयर ना तो कभी बेचा और ना कभी इसके बारे में किसी को बताया था.
30 साल पहले दादा ने खरीदा था शेयर
हालांकि डॉक्टर तन्मय के दादाजी के द्वारा किया गया यह इन्वेस्टमेंट अब एक बड़ी रकम में बदल चुका है डॉक्टर ने इस बात को रिवील करते हुए बताया कि अब उन शेयर्स की वर्तमान में कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये की हो चुकी है जिसका मतलब यह हुआ कि 30 साल बाद उनके द्वारा खरीदा गया शेयर 750 गुना बढ़ गया है.
The power of holding equity 😊
— Dr. Tanmay Motiwala (@Least_ordinary) March 28, 2024
My Grand parents had purchased SBI shares worth 500 Rs in 1994.
They had forgotten about it. Infact they had no idea why they purchased it and if they even hold it.
I found some such certificates while consolidating family's holdings in a… pic.twitter.com/GdO7qAJXXL
डॉक्टर की पोस्ट हुई वायरल
डॉक्टर तन्मय ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर बताया कि उनके दादा द्वारा साल 1994 में ₹500 की कीमत के एसबीआई के शेयर खरीदे गए थे लेकिन इसके बारे में किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था या यूं कहें कि वह ₹500 इन्वेस्ट करके भूल गए थे वही जब परिवार की संपत्ति को एक जगह एकत्रित करने के दौरान उन्हें ये सर्टिफिकेट मिला है.
शेयर को नही बेचने का लिया फैसला
उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि, 3 लाख 75 हजार रुपये कोई बड़ी रकम नही है लेकिन ये मेरे दादा जी की 30 सालो की कमाई है इसलिए ये मेरे लिए बहुत मायने रखते है आगे उन्होंने कहा कि, वह अभी इन शेयर को बेचने के बजाय सिक्योर करेंगे क्योंकि उन्हें अभी इसकी आवश्यकता नही है हालांकि उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई और अब यूजर्स तरह तरह की टिप्पणी कर उनकी सोच को सलाम कर रहे है.