G-20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों के ROYAL WELCOME के लिए दिल्ली तैयार, सोने-चांदी के डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. लगभग सभी तैयारियां नई दिल्ली में पूरी की जा चुकी हैं. 8 से 10 सितंबर तक जी 20 सम्मेलन का मेला लगा रहेगा. इस बीच कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष व प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. भारत अपनी संस्कृति के साथ इन सबकी मेहमाननवाजी के लिये तैयार है. होटल्स में उनके लिए शाही इंतजाम किए गए हैं. विदेशी मेहमानों को सोने चांदी की थाली में खाना परोसा जाएगा. 11 होटल्स में अलग-अलग तरह के क्रॉकरी सेट भिजवा दिए गए हैं.

G-20 Summit 2023 : विदेशी मेहमानों के ROYAL WELCOME के लिए दिल्ली तैयार, सोने-चांदी के डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना
G 20 सम्मेलन ,फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • G 20 सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए शाही व्यवस्था, दिल्ली तैयार
  • 8 से 10 सितंबर तक जी 20 सम्मेलन, 11 होटल्स में सोने-चांदी के क्रॉकरी सेट भेजे गए
  • विदेशी मेहमानों को डिजाइनर बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

Royal arrangements for foreign guests at G-20 : भारत जी- 20 की तैयारी में जुटा हुआ है. विदेशी मेहमानों के लिए शाही से शाही व्यवस्था के इंतजाम में लगा हुआ है. मेहमानों के स्वागत से लेकर होटल्स में हर बेहतर से बेहतर सुविधाएं उनतक पहुँचे. भोजन से सम्बंधित मेन्यू को डिसाइड किया जा चुका है. वहीं आने वाले विदेशी गेस्ट्स को सोने-चांदी के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा. और क्या-क्या इंतजाम रहेंगे आपको बताते हैं.

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, इन बर्तनों में परोसा जाएगा खाना

G-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होना है. ऐसे में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष व अतिथि इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, उन सभी की मेहमान नवाजी के ध्यान के लिए विशेष पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वागत से लेकर होटल में ठहरने , रिफ्रेशमेट व भोजन सम्बन्धित खास तैयारियां होटल की ओर से की जा रही है. विदेशी मेहमानों को सोने- चांदी के बर्तनों में खाना परोसा जाएगा. 11 होटलों के उनकी डिजाइनर मांग पर ये बर्तन भिजवा दिए गए हैं.

मेकइन इंडिया के तहत डिजाइन किए गए हैं क्रॉकरी सेट

Read More: Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा

इस तरह के बर्तन बनाने वाली कम्पनी के मालिक राजीव ने बताया कि हम हर तरह के महाराजा बर्तन डिजाइन करते हैं. जी 20 सम्मेलन को देखते हुए और पहले भी भारतीय संस्कृति, मेक इन इंडिया की थीम पर ही ये बर्तन डिजाइन किये जाते हैं. 3 पीढ़ी से हम ये कार्य कर रहे हैं.मकसद यही है कि विदेशी मेहमानों को भारत की झलक यहां भी दिखाई दे. उनके बर्तनों पर उदयपुर,बनारस,जयपुर और कर्नाटक, दक्षिण भारत की नक्काशी नजर आती है. बर्तनों जो बनाये जाते हैं उसे आर एंड डी लैब में टेस्ट किया जाता है.  इसके बाद होटल की मांग के मुताबिक़ बर्तन डिजाइन करते हैं.

Read More: जोगी की चमत्कारी गाय: दो सिर चार आखों वाली बछिया को दिया जन्म ! देखने वालों की लगी भीड़

अलग-अलग होटल्स के लिए तैयार किये यूनिक बर्तन

Read More: Unified Pension Scheme Kya Hai In Hindi: क्या है यूनिफाइड पेंशन योजना? कैसे मिलेगा इसका लाभ, जाने पूरी बात

महाराजा थाली में 5 से 6 कटोरी, काटा, चम्मच, नमक और पेपर के लिए अलग से चांदी का डब्बा होगा ये आईटीसी मौर्य में इस्तेमाल किया जाता है. अलग-अलग होटल्स में शेफ ने जो मेन्यू डिसाइड किये हैं, उन्हीं के आधार पर बर्तन डिजाइन किए गए हैं. भारतीय संस्कृति और विरासत को इन बर्तनों पर उकेरा है. जिसमें भारत की झलक दिखाई दे. इन बर्तनों को बनाने में काफी समय लगा है. क्योंकि यह काफी यूनिक थे. विशेष कारीगरों के द्वारा इन क्रॉकरी सेट का निर्माण कराया गया है.  उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी यहां आए थे तब हमारे बर्तन उन्हें बहुत पसन्द आये थे.जिन्हें वे लेकर भी साथ गये और बाद में ऐसे ही बर्तनों का ऑर्डर फिर दिया था.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Khaga News: यूपी के फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की कर दी हत्या ! वजह ये बताई जा रही है Fatehpur Khaga News: यूपी के फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी की कर दी हत्या ! वजह ये बताई जा रही है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक छोटे भाई ने अपने ही सगे भाई और भाभी की धारदार...
UP Fatehpur News: फतेहपुर का शातिर अपराधी छात्रा के साथ मनाना चाहता है सुहागरात ! सीएम तक पहुंची शिकायत
Fatehpur Accident News: यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक दुर्घटना ! ट्राला से टकराई बोलेनो कार, तीन की मौत
UP Fatehpur News: फतेहपुर में सरकारी टीचर ने छात्रा के साथ की ऐसी हरकत पुलिस ने किया गिरफ्तार
Fatehpur UP News: यूपी के फतेहपुर में न्याय ना मिलने से पीड़ित ने कलेक्ट्रेट परिसर में खा ली नशीली दवा, हालत नाजुक
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या, जमकर चली लाठियां
Fatehpur News: फतेहपुर सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत ! रफ्तार ने छीन ली घर की खुशियां

Follow Us