Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Budget 2024-25 In Hindi Today Nirmala Sitaraman
Budget 2024 In Hindi: देश की नई संसद में मोदी सरकार ने अपना पहला आम बजट पेश किया है. मोदी 3.0 Budget वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश करते हुए कई घोषणाएं की हैं. वित्त मंत्री रहते हुए निर्मला सीतारमण का यह सातवां Budget था. जानिए इस बजट में आम लोगों को क्या मिला..
Budget 2024-25 In Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Union Budget 2024) देश की नई संसद में पेश किया है. निर्मला सीतारमण का वित्त मंत्री के रूप में सातवां बजट (Budget 2024) है.
इस आम बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. Budget में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई हैं. आम आदमी को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए कई चीजों के दाम कम किए गए हैं.
वहीं इनकम टैक्स (Income Tax Budget 2024) के स्लैब में भी बदलाव किया गया है. कैंसर जैसी घातक बीमारी वाली दवाओं को सस्ता किया गया है. जानिए टैक्स में क्या हुआ बदलाव साथ ही क्या सस्ता हुआ क्या महंगा...
आम बजट (Budget 2024) में Income Tax में क्या हुआ बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) ने बजट पेश करते हुए Tax पेयर अर्थात करदाताओं के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) की बात करते हुए स्टैंडर्ड डिडक्शन (Standard Tax Deduction) को 50 हज़ार से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया है.
साधारण भाषा इसे ऐसे समझिए की जैसे आपकी सालाना इनकम 3 लाख 75 हजार रुपए है तो 75 हजार को आपकी टैक्स सैलरी में जोड़ा नहीं जाएगा और Income Tax सिर्फ 3 लाख रुपए तक ही लगेगा. टैक्स में हुए बदलाव की वजह से यदि आपकी सैलरी 3.75 लाख है तो आपको कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है. Income Tax में हुए नए बदलाव से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है.
3 लाख रुपए तक आपको कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है. 3 से 7 लाख तक 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख तक 10 प्रतिशत, 10 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत, 12 से 15 लाख में 20 प्रतिशत और 15 से अधिक पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा. जानिए साल 2023 और 2024 में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव...
साल 2023 | टैक्स दर | साल 2024 | टैक्स |
3 से 6 लाख रुपये तक | 5 % | 3 से 7 लाख रुपये तक | 5% |
6 से 9 लाख रुपये तक | 10% | 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक | 10% |
9 लाख से 12 लाख रुपये तक | 15% | 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक | 15% |
12 लाख से 15 लाख रुपये तक | 20% | 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक | 20% |
15 लाख रुपये से अधिक | 30% | 15 लाख रुपये | 30% |
आम बजट (Budget 2024 In Hindi) में क्या हुआ सस्ता जानिए...
आम बजट (Budget 2024) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitaraman) ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए कुछ चीजों के दाम किए हैं. नए बजट में कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी. मोबाइल और उसके उपकरण पर BCD 15% घटाई गई है.
वहीं सोना (Gold) और चांदी (Silver) को भी सस्ता किया गया है अर्थात सोने चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को अब 6% कर दिया है. लेदर और फुटवियर की बात करें तो उस पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. वहीं टेलिकॉम उपकरण अब और महंगे हो जाएंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी को 15% कर दिया गया है.
बजट में ये हुए सस्ते (Union Budget 2024-25)
सोना-चांदी सस्ता
इंपोर्टेड ज्वैलरी
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
कैंसर की दवाएं
मोबाइल-चार्जर
मछली का भोजन
चमड़े से बनी वस्तुएं
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स बैनर