Earthquake In Delhi-NCR : दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में Bhukamp के झटके, दोपहर डेढ़ बजे हिलने लगी धरती, जम्मू कश्मीर रहा केंद्र
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत मे तेज भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.4 रिएक्टर स्केल मापी गई है. वहीं भूकम्प का केंद्र जम्मू कश्मीर का डोडा बताया जा रहा है.फिलहाल भूकम्प के झटकों के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
हाईलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत मे तेज भूकम्प के झटके किये गए महसूस
- जम्मू कश्मीर का डोडा बताया जा रहा भूकम्प का केन्द्र
- रिएक्टर स्केल से भूकम्प की तीव्रता 5.4 मापी गई
Earthquake tremors in NorthIndia including Delhi-NCR : मंगलवार को दिल्ली- एनसीआर में दोपहर डेढ़ बजे अचानक धरती हिलने लगी, बड़ी बड़ी इमारतों से लोग बाहर निकलने लगे. लोगो की दहशत इस बात को बयां कर रही थी कि यह कोई हवा या आंधी नहीं बल्कि भूकम्प के तेज झटके थे जिसकी वजह से उन्हें परिवार समेत बिंल्डिंग से बाहर निकलना पड़ा.हालांकि कोई हताहत की सूचना नहीं है.
जम्मूकश्मीर का डोडा बताया जा रहा भूकम्प का केंद्र
अक्सर भूकम्प के झटकों का असर खतरनाक ही होता है मंगलवार को दिल्ली एनसीआर, पंजाब और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत में भूकम्प के झटके दोपहर डेढ़ बजे महसूस किए गए.जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक भूकम्प का केंद्र जम्मू कश्मीर का डोडा बताया जा रहा है जहां तेज झटके महसूस किये गए और इसका असर कई जगहों पर दिखाई दिया.
दिल्ली-एनसीआर और पंजाब व चंडीगढ़ में दोपहर डेढ़ बजे अचानक धरती हिलने लगी लोगों को लगने लगा कि यह और कुछ नहीं बल्कि भूकम्प के झटके हैं आनन फानन में बड़ी बड़ी इमारतों व ऑफिस से लोग सड़कों पर आ गए. इससे पहले भी कुछ महीने पहले भकूम्प के झटके महसूस किए गए थे इस बार रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी यह तो गनीमत ही कि कहीं कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल 10 सेकेंड के इस भूकम्प के झटको ने सभी को झकझोर कर रख दिया.