'दास' बने गवर्नर..तीन साल होगा कार्यकाल।
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद ख़ाली हुई भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर की कुर्सी पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति हुई है...पढ़े एक रिपोर्ट
नई दिल्ली: वर्तमान में 15वे वित्त आयोग के सदस्य औऱ पूर्व में भारत सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव रहे शक्तिदास कांत को भारतीय रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया गया है।
शक्तिदास कांत का आरबीआई के गवर्नर के पद पर कार्यकाल तीन साल का होगा,शक्तिदास कांत उर्जित पटेल का स्थान लेंगे गौरतलब है कि सोमवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए निवर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।उर्जित पटेल का लगभग 9 महीने का कार्यकाल अभी शेष था। शक्तिदास कांत को आर्थिक मामलों का अच्छा जानकार माना जाता है,साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली के बेहद ख़ास लोगों में दास की गिनती की जाती है।
नोटबन्दी के दौर में दास ही प्रेस कान्फ्रेंस केे जरिए जनता को नोटबन्दी और उसकी बारीकियों को बताते थे।
शक्तिदास कांत का जन्म 26 फरवरी सन 1957 को ओडिशा में हुआ था औऱ 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अफ़सर हैं।