cVIGIL Full Form In Hindi: सीविजिल का फुल फॉर्म क्या है ? लोकसभा चुनाव में कैसे करें इसका उपयोग

cVIGIL App Full Form In Hindi

लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) को स्वतंत्र व निष्पक्ष कराए जाने को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक ऐसा c-VIGIL एप लांच (Launch) किया है. जिससे चुनाव के दरमियां यदि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो इस एप के जरिये आम नागरिक घर बैठे आसानी से शिकायत कर सकता है. इस शिकायत का समाधान सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में 100 मिनट के अंदर कर उसे अपडेट कर दिया जाएगा.

cVIGIL Full Form In Hindi: सीविजिल का फुल फॉर्म क्या है ? लोकसभा चुनाव में कैसे करें इसका उपयोग
सिविजिल एप लांच, Image credit original source

क्या है सी-विजिल का फुल फार्म?

सबसे खास बात यह कि आख़िर सिविजिल एप (C-vigil App) का फुल फॉर्म (Full Form) क्या होता है. आपको बताना चाहेंगे इस c-VIGIL का फुल फॉर्म, Citizen Vigilance App है. मतलब हिंदी में इसे नागरिक सतर्कता एप कहते हैं. अर्थात नागरिक सतर्कता एक जागरूक नागरिक जो लोकतंत्र की प्रक्रिया का प्रहरी हो, सीधी व आसान भाषा में अगर कहे तो यह एक ऐसा एप है जिसे आम नागरिक प्रयोग करते हुए चुनाव में फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत ऊपर तक पहुंचा सकते हैं. जिससे लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एप किया लांच

लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा. 4 जून को नतीजे आएंगे. उससे पहले देश में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सिविजिल एप लांच किया है. चुनाव को लेकर कड़े नियम इस एप के जरिये बना रहा है, इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी इस ऐप के जरिए की जाएगी. दरअसल केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सीविजिल (c-Vigil) नाम का एक ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए आम आदमी भी इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हुए चुनाव को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आसानी से इस ऐप के जरिए कर सकते हैं. जिस पर 100 मिनट के अंदर समस्या का समाधान करते हुए अपडेट किया जाएगा.

c_vigil_app_launch
सिविजिल एप, image credit original source
यह एप किस तरह करेगा काम

खास तौर पर लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान सुनिश्चित कराए जाने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सीविजिल एप (c-vigil app) कर दिया है. इस एप के जरिए चुनाव के दरमियां लगी हुई आदर्श आचार संहिता का यदि कोई उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो आम नागरिक अपने मोबाइल पर उस व्यक्ति या आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली सामग्रियों वाली शिकायत को इस एप पर डाल सकते हैं.

यह एप सभी स्मार्टफोन एंड्रायड व ios पर कार्य करेगा. आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह के चुनाव में हुई अव्यवस्था या कोई भी ऐसा कार्य जो आचार संहिता के उल्लंघन में आता है इसकी शिकायत को इस एप के जरिए भेज सकते हैं. इसके बाद भेजने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा और उसके द्वारा की गई इस शिकायत का समाधान भी 100 मिनट के अंदर कर दिया जाएगा.

Read More: Anna Hazare On Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हज़ारे का बयान आया सामने ! जानिए क्या कुछ कहा?, 6 दिन की ईडी की कस्टडी में रहेंगे केजरीवाल

ऐसे करें एप को डाऊनलोड

अब बात आती है कि सीविजिल एप मोबाइल पर किस तरह से डाउनलोड कर सकते हैं तो इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर सी विजिल एप डाउनलोड किया जा सकता है यह हर स्मार्टफोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत लाइव फोटो और लाइव वीडियो अपलोड कर वह शिकायत दर्ज कर सकते हैं. याद रहे इसमें आप अपनी व्यक्तिगत शिकायत नहीं दर्ज कर सकते हैं. यह एप केवल आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए बनाया गया है.

Read More: Damoh Bandakpur News: भोलेनाथ के सामने माथा टेकते ही बुजुर्ग महिला के निकले प्राण ! लोगों ने कहा बाबा जागेश्वर नाथ साथ ले गए

शिकायतकर्ता की बनी रहेगी गोपनीयता

इसके साथ ही यदि कोई नागरिक इस एप पर आचार संहिता से उल्लंघन करने वालों की कोई कंप्लेंट दर्ज करता है तो जरूरी नहीं है कि वह इस एप पर अपना मोबाइल और नाम दें आप अपनी पहचान छुपा कर भी शिकायत कर सकते हैं. यदि अगर शिकायतकर्ता नाम और मोबाइल नंबर देता है तो वह इस ऐप के माध्यम से की गई शिकायत की निगरानी भी कर सकता है. यही नहीं आपके द्वारा की गई शिकायत का समाधान 100 मिनट के बाद हो जाएगा.

Read More: Alexa News In Up: यूपी की इस 13 साल की लड़की ने एलेक्सा के जरिए कर दिया ऐसा कमाल ! जिससे प्रभावित होकर आनंद महिंद्रा ने कह दी ये बड़ी बात

शिकायत करने के बाद 100 मिनट में समाधान

जब शिकायत इस एप पर दर्ज हो जाती है तो आपको थोड़ा इंतजार यानी करीब 100 मिनट का इंतजार करना होगा जिसके बाद सम्बन्धित शिकायत कंट्रोल रूम जाती है. फिर रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा शिकायत स्थल का निरीक्षण कर उसे ऑनलाइन एप पर अपडेट कर दिया जाता है. चुनाव से संबंधित सिविजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट-कूपन वितरण, शराब वितरण से संबंधित शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति के पोस्टर लगाना, बैनर लगवाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना या धार्मिक और उन्मादी भाषण बाजी से संबंधित शिकायत है यहां दर्ज कराई जा सकती है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Yogi Adityanath In Fatehpur: फतेहपुर में योगी ने सपा पर साधा निशाना ! युवाओं को दिए जाते थे तमंचे BJP दे रही है टैबलेट्स Yogi Adityanath In Fatehpur: फतेहपुर में योगी ने सपा पर साधा निशाना ! युवाओं को दिए जाते थे तमंचे BJP दे रही है टैबलेट्स
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर जमकर हमला...
Noida Crime News: रेप के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक ने कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी ! लापरवाही बरतने पर पूरी चौकी सस्पेंड
Akhilesh Yadav In Fatehpur: फतेहपुर में अखिलेश की हुंकार ! आटा और डाटा चाहिए तो खटारा इंजन को हटाओ
Fatehpur Loksabha Chunav 2024: फतेहपुर में मोदी योगी सहित दहाड़ेंगे अखिलेश ! हांथी के साथ दिखेंगी माया
Up Loksabha Election: लखनऊ से MARD पार्टी के प्रत्याशी लड़ रहे हैं चुनाव ! पार्टी के इस अजीबोगरीब नाम के पीछे की कहानी को जानकर दंग रह जाएंगे आप
Badaun Crime In Hindi: झाड़-फूंक कराने आयी महिला का अश्लील वीडियो बनाकर मौलवी ने किया रेप ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Bhadohi Crime In Hindi: पुलिस कांस्टेबल ने पत्नी को करंट देकर ले ली जान ! फिर गुमराह करने के लिए फांसी के फंदे पर लटकाया, ऐसे हुआ खुलासा

Follow Us