CTET 2021: कब हो सकती है सीईटेट की परीक्षा आई यह महत्वपूर्ण अपडेट्स
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तिथि का इंजतार लाखों अभ्यर्थियों को है।लेकिन अब तक परीक्षा को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है. Ctet 2021 ctet exam 2021 notification release soon
CTET 2021: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी पड़ती है।केंद्र औऱ राज्य अलग अलग इस परीक्षा को कराते हैं।केंद्रीय शिक्षक पात्रता (CTET) परीक्षा का आयोजन भी हर साल सीबीएसई कराता है।पिछले साल कोरोना के चलते यह परीक्षा अपने तय समय पर न होकर 31 जनवरी 2021 को हुई थी।इस साल भी कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई है।हाईस्कूल औऱ इंटर की बोर्ड परीक्षाएं तक पूरी तरह से रद्द करके सभी छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।लेकिन अब हालात सामान्य हो रहें हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीटीईटी की परीक्षा डेट को लेकर जल्द नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। ctet 2021 when can the ctet exam these important updates
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई जून के आखरी सप्ताह तक परीक्षा की तारीख़ को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि परीक्षा का आयोजन कब होगा।
पिछले बार हुई परीक्षा में परीक्षा के पेपर वन और पेपर टू दोनों में मिलाकर कुल 26 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस बार भी लाखों उम्मीदवार नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।
आजीवन हो गई वैधता..
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र को आजीवन वैध करने का निर्णय लिया है।जिसके बाद राज्य सरकारों ने भी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र को आजीवन के लिए वैध करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। ctet 2021