यूपी:आठ को देशव्यापी हड़ताल..बिजली सहित ये विभाग भी शामिल..!
बुधवार को ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल है।हड़ताल के चलते आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:केंद्रीय श्रम संगठन आठ जनवरी को देशभर में हड़ताल करेंगे। इससे पहले श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को श्रम मंत्री संतोष गंगवार से मुलाकात की थी। संगठनों के मुताबिक बैठक में उनकी किसी भी मांग का समाधान नहीं हो सका और इस कारण वह आठ जनवरी को भारत बंद की अपनी प्रस्तावित योजना को आगे बढ़ाएंगे। दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के मुताबिक वे केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में यह हड़ताल करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें-निर्भया गैंगरेप मामले में जारी हुआ डेथ वारंट..इस दिन चारो लटकाए जाएंगे फाँसी पर..!
इस हड़ताल में इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी समेत विभिन्न संघों और फेडरेशनों ने शामिल होने की घोषणा कर दी है। हड़ताल के माध्यम से श्रमिक विरोधी, जनविरोधी व राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग सरकार से की जाएगी।
केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में बुधवार को ट्रेड यूनियनों की देशभर में होने वाली हड़ताल का रेल के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे से जुड़ी यूनियनों ने कहीं भी रेल संचालन को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है, लेकिन ट्रेड यूनियन की हड़ताल का समर्थन जरूर किया जाएगा।
इस हड़ताल में बिजली विभाग और बैंक के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।जिसके चलते आठ जनवरी को बैंक बन्द रहेंगी और बिजली का भी संकट गहरा सकता है।हालांकि बिजली की कटौती नहीं होगी।लेक़िन कर्मियों द्वारा यह कहा गया है कि कंहा बिजली फाल्ट होता है तो वह हड़ताल के चलते सुधारा नहीं जाएगा।