कोरोना का ख़तरा:लखनऊ में मचा हड़कम्प..ये बॉलीवुड सिंगर निकली कोरोना संक्रमित..नेता, मंत्री बिजनेसमैन सब थे सम्पर्क में..!
सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव निकल आईं हैं..वह लखनऊ में कई पार्टियों में शामिल हुईं थीं..लखनऊ में इस सूचना के बाद हड़कम्प मचा हुआ है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
लखनऊ:बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हाल ही में 9 मार्च को लंदन से लौटीं हैं।बताया जा रहा है कि जिस वक़्त उनका एयरपोर्ट पर चेकअप हुआ था उस दौरान उनके अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं थे। (kanika kapoor corona virus )
लेक़िन शुक्रवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
क्यों मचा है हड़कम्प..
दरअसल लंदन से आने के बाद कनिका कपूर ने लखनऊ में दो-तीन बड़ी पार्टियों में बतौर कलाकार हिस्सा लिया था जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
बताया जा रहा है कि लखनऊ स्थित जिस सोसायटी में कनिका कपूर का परिवार रहता है उसमें क़रीब सात सौ फ़्लैट हैं जिनमें शहर के कई प्रतिष्ठित लोग भी रहते हैं।
यह बिल्डिंग बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ की बताई जा रही है। शासन के सामने सबसे बड़ी समस्या इन फ़्लैट्स में रहने वाले लोगों की जाँच की है।
वहीं, जिन पार्टियों में कनिका कपूर शामिल हुई थीं, उनमें से एक पार्टी में कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे।
बताया जा रहा है कि पूर्व सांसद अक़बर अहमद डंपी के घर हुई इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि कनिका कपूर का टेस्ट पॉज़िटिव पाये जाने के बाद उन दोनों लोगों ने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद और उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल थे।