कोरोना:भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले..24 घण्टे में आए इतने नए केस..!
कोरोना को लेकर अब तक कोई अच्छी ख़बर नहीं आई है..शुक्रवार सुबह जारी हुए आंकड़े बेहद डराने वाले हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:भारत में लगातार कोरोना मरीज़ो की संख्या में वृद्धि हो रही है।राज्य दर राज्य मामले बढ़ते चले जा रहें हैं।शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या 5709 पहुंच चुकी है।जिनका इलाज जारी है।इसके अलावा अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है।जबकि ठीक होकर अस्पतालो से घर जाने वाले कुल 503 लोग हैं।
पिछले 24 घण्टे के अंदर 527 नए मामले आए है और 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्यों की बात करें तो इस समय सबसे ज़्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है।वहाँ इस समय कुल 1364 मरीज़ संक्रमण का शिकार हैं।और मरने वालों की संख्या 97 हो चुकी है।जबकि 125 लोग ठीक भी हुए हैं।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ वर्तमान में मरीज़ो की संख्या 410 है।और 4 लोग संक्रमण की वजह से जान गवां चुके हैं।
मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 259 हो चुकी है और वहां मरने वालों संख्या 16 पहुंच गई है।
(नोट-आंकड़े लगातार बदल रहे हैं)