कोरोना:पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या एक लाख के पार..भारत में तेज़ी से बढ़ते मामले..एक दिन में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी..!
कोरोना से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है।हर तरफ़ मौत बस मौत है..भारत में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहें हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:कोरोना के बढ़ते हुए मामलों से पूरे विश्व में स्थित दिन ब दिन और ख़राब होती जा रही है।कोरोना से मरने वालों की संख्या पूरे विश्व में एक लाख के पार जा चुकी है।
इटली ,अमेरिका, फ्रांस और स्पेन में भारी तबाही है।मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।corona virus in india
भारत की बात करें तो इस समय तक भारत में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 6565 हो चुकी है।वहीं मरने का आंकड़ा 239 हो चुका है।इसके अलावा 642 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
पिछले 24 घण्टों की बात करें तो भारत में कोरोना के कुल नए मामले 1035 आए हैं।जबकि 40 लोगों की मौत हुई है।लॉकडाउन के बाद अब तक की एक दिन में हुई सबसे तेज़ बढ़ोतरी है।
महाराष्ट्र औऱ तमिलनाडु में बड़े तेज़ गति के साथ मामले बढ़ रहे हैं।महाराष्ट्र में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 1574 हो गई है।और 110 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में संक्रमित मरीज़ो की संख्या 911 और मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 431 और मरने वालों की संख्या 4 है।