कोरोना:भारत में अब मरीज़ो की संख्या इतनी हो चुकी है..!
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं..शनिवार सुबह तक की क्या स्थिति है..जानें युगान्तर प्रवाह पर पूरी कोरोना अपडेट्स..
डेस्क:देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।बीते 24 घण्टे के भीतर क़रीब 1000 नए मामले सामने हैं।देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो इनकी संख्या 14378 हो चुके हैं।जिनमें 1992 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।जबकि 11906 एक्टिव केस हैं।वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 480 हो चुकी है।बीते 24 घण्टे में कुल 43 लोगों की जान गई है।जो चिंता का कारण है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में एम्बुलेंस से किया जा रहा था ये अवैध काम..पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश..!
हालांकि देश के लिए राहत की ख़बर यह है कि यहाँ कोरोना मरीज़ो के ठीक होने की संख्या विश्व के कई अन्य देशों की तुलना में ज़्यादा बेहतर है।corona virus updates in india
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में तेज़ी से बढ़ते मामले चिंता का कारण हैं।राज्य में कुल मरीज़ो की संख्या अब 3323 हो चुकी है।जिनमें से 331 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 201 हो चुका है।
दिल्ली की बात करें तो यहाँ मरीज़ो की संख्या 1707 हो चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 42 हो चुकी है।
यूपी में कुल मरीज़ो की संख्या 849 हो चुकी है।जिनमे से 14 लोगों की मौत हो चुकी और 82 लोग ठीक हो चुके हैं।जबकि शेष का इलाज जारी है।