कोरोना:भारत में अब कितनी है मरीजों की संख्या..!
भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 9000 के ऊपर पहुंच चुकी है..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी अपडेट..
डेस्क:भारत में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामलों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा होता जा रहा है।हालांकि कि यह आंकड़ा अमेरिका और यूरोप की तुलना में काफ़ी कम है।जो भारत के लिए राहत वाली ख़बर है।corona virus news
सोमवार सुबह तक देश में कोरोना मरीज़ो की संख्या जिनका इलाज अभी जारी है उनकी संख्या 7987 है।इसके अलावा 856 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।और मरने वालों की संख्या 308 हो चुकी है।
राज्य दर राज्य की बात करें तो यूपी में वर्तमान में कुल एक्टिव मरीज़ो की संख्या 483 और मरने वालों की संख्या 5 हो चुकी है।यूपी में अब तक 46 मरीज़ ठीक भी चुके हैं।
वर्तमान में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है।यहाँ मरीज़ो की संख्या 1985 पहुंच चुकी है और मरने वालों का आंकड़ा 149 हो चुका है।
ये भी पढ़े-कोरोना:चीन में दोबारा दस्तक देने लगा कोरोना वायरस..एक दिन में सर्वाधिक मामले..!
दिल्ली में मरीज़ो की संख्या 1154 हो चुकी है जबकि 24 लोग अब तक इस संक्रमण की वजह से जान गवां चुके हैं।
तमिलनाडु, राजस्थान और गुजरात मे भी मरीज़ो की संख्या में खतरनाक तरीक़े से बढ़ोतरी जारी है।