CM Shivraj Singh Chouhan Sidhi Kand : सीधी पेशाब कांड ! सुदामा बने 'दशमत' के शिवराज ने धोए पैर, मांगी क्षमा और कहा आप हमारे मित्र
MP का सीधी पेशाबकांड चर्चा का विषय बना हुआ है.एक आदिवासी मजदूर के ऊपर बीजेपी नेता का पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ था.जिसके बाद राजनीतिक भूचाल आ गया था. तत्काल शिवराज सरकार ने आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कराकर NSA की कार्यवाही की.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दरमियां घटना की निंदा करते हुए पीड़ित दशमत को अपने आवास बुलाया और उसके पैर भी धोए ,कहा कि आप हमारे मित्र है हम आपके हरपल साथ हैं.
हाईलाइट्स
- एमपी का सीधी पेशाब कांड मामले में सीएम ने पीड़ित दशमत को बुलाया आवास
- पीड़ित को दी कुर्सी,थाली रखकर धोए पैर, और मांगी क्षमा
- पीड़ित पर बीजेपी नेता ने किया था पेशाब, आरोपी प्रवेश शुक्ला को किया जा चुका है गिरफ्तार
CM Shivraj Singh washed the feet of the victim : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है.एक पीड़ित आदिवासी मजदूर को उन्होंने ससम्मान आवास बुलाया. और उनके पैर भी धोए और उनसे माफी मांगी ..कहा हम आपके हर पल साथ है जानिए आप भी मध्यप्रदेश के सीएम ने ऐसा क्यों किया..
सीधी में आदिवासी मजदूर पर बीजेपी नेता ने की थी पेशाब
दरअसल एमपी के सीधी जिले में एक आदिवासी मजदूर दशमत के ऊपर बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला ने शर्मनाक हरकत करते हुए पेशाब किया था. जिसका वीडियो वायरल हुआ . इस कांड के बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया था. जिसके बाद शिवराज सरकार ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार करवाया गया और उसपर NSA की कार्यवाई के आदेश दिए.
सीएम ने पीड़ित से मांगी माफी
इस घटना की निंदा करते हुए मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित दशमत व उनके परिजनो को अपने आवास बुलाया और उनसे माफी मांगी.इतना ही नहीं सीएम ने दशमत को बिल्कुल सुदामा की तरह उसका सम्मान किया.बैठने के लिए कुर्सी दी और थाली रखकर अपने हाथों से उसके पैर धोए. और उसे शाल ओढ़ाकर हाथ जोड़कर माफी मांगी ,गणेश जी की प्रतिमा भेंट की. और कहा कि आप हमारे मित्र हैं.किसी भी तरह की जरूरत हो तो आप सीधा मुझे सूचित करें.
सीएम ने कहा हम आपके साथ
सीएम शिवराज ने दशमत से बात की कहा कि आप सब हमारे लिए भगवान के समान हैं.उन्होंने पूछा कि क्या करते हो .कौन सी योजनाओं का आपको लाभ मिल रहा है.बच्चियों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है या नही उन्होंने कहा उन्हें खूब पढ़ाइये क्योंकि बेटियां हर क्षेत्र में अब आगे हैं.