CAT Result 2019:घोषित हुए परिणाम..ऐसे देखें सीधे रिजल्ट..!
कैट परीक्षा 2019 का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया...पढें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:CAT परीक्षा 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया।बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) ने कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर, 2019 को किया था। यह परीक्षा दो सत्रों में कंप्यूटर-आधारित कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित कि गई थी।
येभी पढ़े-चंद्रग्रहण2020:साल का पहला चंद्रग्रहण दस को..इन राशियों पर पड़ेगा बुरा असर..रहें सावधान..!
रिजल्ट की जानकारी उम्मीदवारों को एसएमएस द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी संस्थान द्वारा दी जा रही है।उम्मीदवारों के परिणाम आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध हैं।
ऐसे देखें रिजल्ट..
सबसे पहले कैट 2019 की आधिकारिक वेबसाइट(जो ऊपर दी गई है) पर जाएं।फिर उम्मीदवार CAT 2019 परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें इसके बाद कैट 2019 परिणाम लिंक में लॉगिन बटन पर क्लिक करें।फ़िर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और परिणाम डाउनलोड करें।
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं जिन उम्मीदवारों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे शीर्ष बी-स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे। कैट 2019 स्कोर को गैर-आईआईएम सदस्य संस्थानों को सूचीबद्ध करने की अनुमति है।