Budget 2023 PM Awas Yojana : हर गरीब को मिलेगी पक्की छत बजट में बढ़ा लक्ष्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट आज पेश किया, इस बजट में कई तरह के अहम फैसले लिए गए हैं. इस वर्ष सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ा दिया है.
Budget 2023 PM Awas Yojana : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए करीब 66 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस बार बजट में 79,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट में पीएम आवास योजना के लिए धन की व्यवस्था की गई है.
उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) हेतु 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया था. जो इस बार के बजट में बढ़कर 79000 करोड़ हो गया है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगों को अपना खुद का पक्का घर देना है. इस योजना के तहत सरकार उन लोगों को घर बनाने के लिए राशि देती है जिनके घर कच्चे हैं.
गरीबों को मिलता रहेगा मुफ़्त राशन..
मोदी सरकार ने अंत्योदय योजना को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. वित्त मंत्री ने कहा, ‘हमारा आर्थिक एजेंडा नागरिकों के लिए अवसरों को सुविधाजनक बनाने, विकास और रोज़गार सृजन को तेज़ गति प्रदान करने और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है.’