बिहार रेल हादसा:भोर पहर के सन्नाटे में ट्रेन के अंदर अचानक चीख़ पुकार मच गई..!फ़िर जो लोगों ने देखा..?
रविवार तड़के बिहार के हाजीपुर के समीप आचनक सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए..फ़िर जो हुआ वो काफ़ी भयावह था..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट..
बिहार रेल हादसा:अचानक जोर का धक्का लगा और हम जमीन पर गिर गए. आंखें खोली तो चारों तरफ घुप्प अंधेरा था और जमीन पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. ज्यादातर लोग चोट से कराह रहे थे और कुछ बचने की कोशिश कर रहे थे। जी हां कुछ ऐसा ही भयावह मंजर था रविवार तड़के बिहार में में हुए रेल हादसे के बाद।इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों के मुताबिक हादसे के दौरान तीन डिब्बे पूरी तरीके से पटरी से उतर गए थे। एनडीआरएफ,स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजीदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पीयूष गोयल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है। साथ ही इस रूट की सभी ट्रनों को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है।