बिहार:सारण में पकड़ी गई ईवीएम से लदी गाड़ी..तेजस्वी ने साधा निशाना.!
बिहार के सारण ज़िले में स्ट्रांग रूम के बाहर ईवीएम से लदी एक गाड़ी को राजद के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
युगान्तर प्रवाह डेस्क: एक्ज़िट पोल के आए आंकड़ो के बाद एक बार फ़िर ईवीएम का जिन्न बाहर निकल आया।23 मई को आने वाले नतीजों के पहले ही विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम के विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।ईवीएम को लेकर अब विपक्षी दलों का हंगामा तेज होता जा रहा है।
यह भी पढ़े:एग्जिट पोल-देखें अलग-अलग सीटों पर एग्जिट पोल का आंकड़ा क्या राफेल पर भारी पड़ गया चौकीदार.!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार के सारण डिस्ट्रिक में ईवीएम से लदी एक गाड़ी को स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर राजद कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है।ईवीएम ले जा रही इस गाड़ी को पकड़कर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की नियत पर सवाल खड़े किए हैं।
इस मामले पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तर भारत में EVM के अचानक ले आने-जाने के दृश्य और दावे। ऐसा क्यों है? कौन इन EVM को ट्रांसपोर्ट कर रहा है और क्यों? इसका उद्देश्य क्या है? किसी भ्रम और ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए चुनाव आयोग को जल्द से जल्द एक बयान जारी करना चाहिए।'