यूपी:अयोध्या पर फैसले को लेकर ड्रोन कैमरों से की जा रही निगरानी..!
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
अयोध्या:राम मंदिर को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने हर तरह से ला एंड ऑर्डर सही रखने के लिए कमर कस रखी है।ख़ासकर अयोध्या में बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं।
दो हफ्ते बाद अयोध्या विवाद पर फैसला आने की पूरी संभावना है।इसको लेकर पूरे राज्य में खास एहतियात बरते जा रहे हैं।घर की छतों की चेकिंग के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है, अयोध्या विवाद पर फैसला 17 नवंबर से पहले कभी भी आ सकता है इसलिए खासकर यूपी में पुलिस तमाम एहतियात बरत रही है।16 अक्टूबर को आखिरी सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, इसी महीने की 17 तारीख को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर होने वाले हैं , इसलिए ये तय है कि उससे पहले सुप्रीम कोर्ट अयोध्या विवाद पर फैसला सुना देगा।