Driving Anxiety Symptoms: क्या आपके भी मन में कार चलाते-चलाते आते हैं नकारात्मक विचार ! कहीं आप भी तो ड्राइविंग एंजायटी से पीड़ित नहीं

Driving Phobia Symptoms

एंजायटी एक तरह का मानसिक विकार (Mental Disorders) है, यदि यह चीज किसी के दिमाग में उत्पन्न हो जाए तो उसे हर समय नेगेटिव बातें (Negative Thoughts) ही परेशान करती हैं वास्तविकता में एंजायटी (Anxiety) मानसिक और शारीरिक रूप से किसी भी इंसान को परेशान कर सकती हैं. ऐसे में ड्राइविंग के दौरान इस मानसिक विकार का सामना करना पड़ता है जिसे ड्राइविंग एंजायटी कहते हैं.

Driving Anxiety Symptoms: क्या आपके भी मन में कार चलाते-चलाते आते हैं नकारात्मक विचार ! कहीं आप भी तो ड्राइविंग एंजायटी से पीड़ित नहीं
ड्राइविंग एंजायटी, फोटो साभार सोशल मीडिया

ड्राइविंग एंजायटी क्या बला है?

ऐसे में एक सवाल सवाल उठना लाजिमी है कि आखिरकार ड्राइविंग एंजायटी (Driving Anxiety) क्या बला है और कैसे पता करेंगे कि किसी सामने वाले को इस तरह की कोई समस्या है, तो आपको बता दे की सड़क पर कार चलते समय जब किसी व्यक्ति को ऐसा बार-बार डर लगता है, कि उसकी गाड़ी से किसी के साथ दुर्घटना (Accident) हो जाएगी या वह अपनी गाड़ी को कहीं लड़ा देगा. इस तरह के प्रश्न चालक के मन में जब आते हैं तो इसे ही ड्राइविंग एंजायटी कहते हैं. इसके अलावा गाड़ी चलाने के दौरान घबराहट होना या दिन के बजाय रात में गाड़ी चलाना, अकेले गाड़ी चलाने में डरना, हाथ में पसीना आना, सुनसान रास्तों पर गाड़ी सीखना यह भी एक तरह का ड्राइविंग एंजायटी है.

ड्राइविंग के दौरान मन में पैदा होने वाला डर ही ड्राइविंग एंजायटी

अमूमन ड्राइविंग एंजायटी (Driving Anxiety) की वजह से कार चालक (Car Driver) की हृदय गति काफी तेज हो जाती है और उसके अंदर एक घबराहट से पैदा हो जाती है, जिसके चलते वह अपनी गाड़ी को रोड के किनारे खड़ी करके गहरी-गहरी सांस लेने लगता है, जब वह सड़क के किनारे एकांत में पहुंचता है तो खुद को अकेला महसूस हो तो ऐसे में इस तरह के लक्षण होने के बाद इसे हल्के में ना लेते हुए तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क (Consult Doctor) करें.

बिना मेहनत के शरीर से पसीना निकलना

जब हम कोई मेहनत-काम करते हैं या फिर अत्यधिक गर्मियों में धूप में रहते हैं तो हमें पसीना आना (Sweat) मामूली बात है लेकिन यदि आपको कार चलाने के दौरान पसीना आता है तो यह एक चिंता का विषय है इसे भी ड्राइविंग एंजायटी कहते हैं खासतौर पर हथेलियां में पसीना आना और डर के चलते कार स्टेरिंग (Car Steering) को कस के पकड़ना इसका मतलब आपको ड्राइविंग एंजायटी है अगर कार चलाने के दौरान आपको यह लक्षण आता है तो तुरंत ही ड्राइविंग सीट से हटकर अपने सहयोगी को कार ड्राईव करने को कहें और अपने डॉक्टर से कंसल्ट (Consult The Doctor) करें.

कभी-कभी यह दिमाग की वजह पाचन क्रिया पर करता है असर

यह सारी समस्याओं का संबंध सीधा दिमाग से होता है इसलिए इस तरह के लक्षण होने पर अमूमन लोग साइकाईटरिस्ट या न्यूरो के पास जाकर अपना इलाज करवाते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि इस तरह की समस्या होने से इसका असर सीधा उस व्यक्ति के पाचन क्रिया पर भी होता है. मसलन पेट में ऐंठन दर्द जैसी समस्याएं होने लगती है यह भी एक तरह की ड्राइविंग एंजायटी का लक्षण (Symptom) है, कुल मिलाकर डर न सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य है बल्कि शरीर पर भी इसका गहरा असर पड़ता है जिसमें पेट दर्द होना एक आम बात है इस समस्या से बचने के लिए जितना हो सके डर को खुद पर ना हावी होने दे.

Read More: Ayushman Vay Vandana Yojana: आयुष्मान वय वंदना योजना क्या है? बुजुर्ग कैसे उठा सकते हैं लाभ, प्रदेश में योगी ने की शुरुआत

लक्षण होने पर क्या करे (Driving Phobia)

अब ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि खुद कैसे जाने की वह ड्राइविंग एंजायटी से पीड़ित है. ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप इस तरह के डिसऑर्डर से पीड़ित है तो अपने कार स्टीयरिंग (Car Steering) को टाइट नहीं बल्कि बिल्कुल ढीला पकड़े.

इसके साथ ही अपना ध्यान किसी और तरफ आकर्षित करें जितना हो सके अपने मन को एकाग्र करते रहे कोशिश यह करें कि आप किसी तरह की कोई टेंशन दिमाग में मत लाएं. अच्छे गीत सुन सकते है. जिससे कि आपको ड्राइविंग एंजायटी (Driving Anxiety) अपना शिकार न बना सके. इसके बावजूद भी ज्यादा अगर समस्या होती है तो अपनी कार को रोड के किनारे खड़ी कर इसकी जानकारी अपने सहयोगी को देते हुए तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 1 करोड़ की ठगी ! महिलाओं सहित 10 लोगों पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक ऑनलाइन ठगों का शिकार हो गया. शेयर ट्रेडिंग (Share Treding...
UP Fatehpur News: फतेहपुर के प्रिंसिपल सहित चार छात्रों पर मुकदमा ! इन हरकतों के चलते था विवाद
Yuva Udyami Yojana UP 2025: यूपी सरकार आठवीं पास युवाओं को दे रही है 5 लाख का लोन ! बिना ब्याज उठाएं योजना का लाभ
Fatehpur UP News: फतेहपुर में प्रतियोगी छात्रों के लिए वरदान है ये लाइब्रेरी; हाईटेक सुविधाएं प्राइवेट को दे रहीं मात
Who Is Pratap Sarangi: कौन हैं प्रताप सारंगी? संसद भवन में Rahul Gandhi पर धक्का देने का आरोप
UP Mausam News: यूपी में मौसम ने ली करवट ! इन जिलों में घना कोहरा, यलो अलर्ट जारी
Kanpur News: कानपुर के इस प्रेमी की हरकत से सब हुए हैरान ! रात भर दोनों थे अकेले, सुबह हुई तो..

Follow Us