Mr & Mrs Mahi Trailer: मिस्टर एन्ड मिसेज माही का ट्रेलर आया सामने ! पत्नी को क्रिकेटर बनाने का सपना मिस्टर माही का
मिस्टर एन्ड मिसेज माही (Mr & Mrs Mahi) फ़िल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज (Trailer Released) हो गया है. जाहिर है ट्रेलर अच्छा है तो फ़िल्म भी अच्छी हो सकती है. खैर इस फ़िल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की जोड़ी दिखाई देगी. लम्बे समय से इस फ़िल्म की चर्चा चल रही है. यह फ़िल्म 31 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
पत्नी से बेहद प्यार और बनाना चाहता है क्रिकेटर
शरण शर्मा (Sharan Sharma) के निर्देशन और निर्माता करण जौहर (Karan Jauhar) द्वारा बनी यह फिल्म मिस्टर एन्ड मिसेज माही का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फ़िल्म के ट्रेलर में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी बहुत पसंद की जा रही है. जान्हवी की क्यूटनेस फ़िल्म में चार चांद लगाने का काम कर रही है. फ़िल्म में पत्नी को क्रिकेट बनाने का सपना, जुनून और फर्ज दिखाया गया है. इस फ़िल्म में खास बात यह कि दोनों का नाम माही होता है. पत्नी को क्रिकेटर बनते देखना चाहता है मिस्टर माही, जिसके लिए परिवार से भी बगावत पर उतर आता है.
फ़िल्म की कहानी प्रेरित करने वाली
इस फ़िल्म की कहानी क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है. एक पति अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, मतलब उसके लिए क्रिकेट जिंदगी है और इसके अलावा वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता है. खुद अपने पिता की दुकान पर बैठता है, क्रिकेटर नहीं बन सका लेकिन उसने अपनी पत्नी को गली क्रिकेट खेलते देखा तो उसने अपने इस सपने को पूरा करने का ठाना, फिर अपनी डॉक्टर पत्नी को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया पहले पत्नी तैयार नहीं होती है बाद में वह पति की बात मानते हुए बल्ला उठा लेती है. मिस्टर माही उसके कोच बनकर उसे अभ्यास कराते हैं.
3 मिनट का ट्रेलर दर्शकों को आ रहा पसन्द
हालांकि इस बीच परिवार वाले उसके खिलाफ रहते हैं लेकिन परिवार से भी बगावत करते हुए वह अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाता है. 3 मिनट के ट्रेलर में फ़िल्म की कहानी को बयां किया है. दर्शको को भी ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि राजकुमार और जाह्नवी की यह साथ में दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों को निर्माता दिनेश विजान की फिल्म 'रूही' में देखा गया था, यह हॉरर कॉमेडी फिल्म थी हालांकि दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में ये फ़िल्म नाकाम रही.