Jani Jani Pila De Pani Viral Video: जानी जानी पीला दे पानी गाने वाला कौन है बुजुर्ग ! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
Social Media Viral Video
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. जिस तरह से एक शख्स ने कच्चा बादाम गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. ठीक उसी तरह एक शख्स ढोलक बजाते हुए जानी-जानी पिला दे पानी अजीबोगरीब गीत गाकर (Strange Song Sung) चर्चा में है. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो, जाने कौन है वो शख्स
आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर अजीबोगरीब गाने गाते हुए लोगों के वीडियो वायरल (Video Goes Viral) हो रहे हैं. हालांकि कहीं न कहीं अब यह आम बात हो गयी है. पहले इस तरह के वीडियो में कुछ नहीं लगता पर जब वायरल होने लगता है तो वही वीडियो यूजर्स पसन्द करने लगते हैं. उदाहरण के तौर पर कच्चा बादाम कितना वायरल हुआ. लोगों ने इसपर रील्स बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसा ही कुछ एक शख्स का ढोलक की थाप पर गाना गाते वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक इन बुजुर्ग शख्स का नाम महेश पाल है जो कि यूपी के बरेली (Bareilly) जनपद के रहने वाले हैं और ढोलक बजाकर अपना गुजर बसर करते हैं
कच्चा बादाम हुआ था वायरल
यूं तो सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब तरह से लोगों के वीडियो कभी-कभी इतने वायरल हो जाते हैं कि वह चर्चा का विषय बन जाता है. कुछ ही साल पहले कच्चा बादाम एक शख्स ने जिस तरह से गाया था फिर उसके गीत को ऐसा एडवांस लर दिया गया की वह इतना फेमस हो गया कि पूछिये मत.
जहां देखो लोग कच्चा बादाम गाने पर रील्स बनाकर लोग सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने लगे, बस बैक ग्राउंड संगीत को बदल दिया गया बोल उसी साइकिल वाले शख्स के थे जो बादाम बेंचते हुए अनोखे अंदाज में गा रहा था.
ढोलक वाले अंकल का अब जानी जानी पिला दे पानी
देखते ही देखते कच्चा बादाम ऐसा वायरल हुआ कि मिलियन्स तक पहुंच गया. आज भी कच्चा बादाम वाला वायरल वीडियो सुर्खिया बटोरता दिखता है. फिर एक बच्चे का वीडियो 'जानी मेरी जानेमन बचपन का प्यार' वो भी खूब वायरल हुआ था. और अब एक और शख्श का ये ढोलक बजाकर गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बोल बड़े ही अजीब है. सुनने में हंसी भी आ सकती है. 'जानी जानी पिला दे पानी इस घड़े से लोटा निकाल के, हज़ारो आशिक मरेंगे तुमपर, रुपट्टा सम्भाल के. एक सनम तेरी आंख कटीली, दूजे गोरे गाल तेरे, तीजे गोरे गाल पे जानम झूमर वाले बाल तेरे' इस शख्श का अनोखे अंदाज में यह गीत काफी सुर्खियां बटोर रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है. बरेली के महेश पाल ने इस गाने को करीब 5 साल पहले गाया था जो कि अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.