The Family Star: 'द फैमिली स्टार' में विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की जोड़ी मचाएगी धमाल ! ट्रेलर हुआ रिलीज़
दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बहुत जल्द अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म 'द फैमिली स्टार' (The Family Star) सिनेमाघरों (Movie Hall) में दस्तक देगी. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज (Trailor Released) कर दिया गया है. इस फ़िल्म में दर्शकों को कॉमेडी (Comedy), रोमांस (Romance) व इन दोनों का खट्टा-मीठा प्यार देखने को मिलेगा. फ़िल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
द फैमिली स्टार का ट्रेलर हुआ रिलीज
द फैमिली स्टार का ट्रेलर जारी (Trailer Released) कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट और 26 सेकंड का है. ट्रेलर देखकर आपका फ़िल्म देखने का अपने आप मन करने लगेगा. इस फ़िल्म में इमोशन्स (Emotions) को दर्शाया गया है. इस फ़िल्म में पारिवारिक मनोरंजक (Family Entertainment) फिल्म का तड़का दिख सकता है. ट्रेलर में अभिनेता विजय को पारिवारिक व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है और मृणाल एक नए किरायेदार के रूप में आती हैं, फिर जल्द ही परिवार का हिस्सा बन जाती है. फिल्म में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी का तड़का लगता दिखाई देगा. इस फ़िल्म का निर्देशन परशुराम पेटला ने किया है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
द फैमिली स्टार का जिस तरह से ट्रेलर रिलीज हुआ है उसको देखने के बाद दर्शकों के लिए 5 अप्रैल को सिनेमाघर में इस फिल्म को भी रिलीज कर दिया जाएगा. 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गीता गोविंदम' के बाद विजय देवरकोंडा और निर्देशक परशुराम पेटला 'द फैमिली स्टार' में दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म में विजय और मृणाल के अलावा जगपति बाबू, अच्युत कुमार, अभिनय, वासुकी, रोहिणी हट्टंगडी और रवि बाबू, दिव्यांश कौशिक, अजय घोष और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
तीन भाषाओं में तैयार की गई फ़िल्म
यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज की जाएगी. तमिल, तेलुगु और हिंदी तीन भाषाओं में रिलीज होगी. 'द फैमिली स्टार' पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. विजय और मृणाल की इस फ़िल्म में जोड़ी दर्शको को लुभाने के लिए तैयार है. फेमिली एंटरटेनर फ़िल्म है. माना जा रहा है दर्शको को यह स्क्रिप्ट पसन्द आएगी.