Shaitaan Movie In Hindi: रोंगटे खड़े कर देने वाली 'शैतान' मूवी का टीज़र हुआ रिलीज ! R Madhvan का ये रूप देख डर गए लोग
शैतान मूवी टीजर
डायरेक्टर विकास बहल द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म शैतान (Shaitaan) का टीजर रिलीज (Teaser Released) हो चुका है. महज 2 मिनट 26 सेकंड का यह टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है. एक बार के लिए तो आप सभी की रूह तक कांप जाएगी ऐसा पहली बार है कि अभिनेता आर. माधवन (R. Madhwan) के फैंस उन्हें पहली बार किसी नेगेटिव रोल में देखेंगे. फिलहाल वह अपने इस रोल में बेहद डरावने दिख रहे हैं.
शैतान फ़िल्म का टीजर देख कांप जाएगी रूह
वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और अपनी अदाकारी से सभी का मन मोह लेने वाले अभिनेता आर माधवन (R.Madhvan) की अपकमिंग फिल्म शैतान (Shaitaan) का टीजर रिलीज हो चुका है. यह टीजर आते ही इंटरनेट की दुनिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है जिसका कारण कुछ और नहीं बल्कि और आर.माधवन की एक्टिंग और कुछ डरावने सीन्स है जिसे देखकर एक बार के लिए तो बड़े से बड़े लोग भी डर गए हैं. 2 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आर माधवन के निगेटिव किरदार के सामने फिल्म के हीरो अजय देवगन उनसे पीछे नजर आ रहे हैं क्योंकि यह वीडियो बेहद डरावना है.
गुजराती मूवी का है हिंदी रीमेक
रिपोर्ट्स की माने तो डायरेक्टर विकास बहल द्वारा निर्देशित यह फिल्म जो काले जादू और वशीकरण पर आधारित है. इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन और आर. माधवन और ज्योतिका मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. जिसकी ज्यादा इस फ़िल्म में चर्चा है वह माधवन है. जानकारी के मुताबिक यह फिल्म साल 2016 में टॉलीवुड द्वारा निर्देशित फिल्म शैतान को रिलीज किया गया था इसके बाद इसका रीमेक गुजराती फिल्म "वश" के रूप में रिलीज किया गया था.
लेकिन एक बार फिर इस गुजराती कहानी का हिंदी रीमेक बनाया है क्योंकि उस फिल्म में भी कुछ इसी तरह की मिलती-जुलती कहानी थी. 22 फरवरी को जैसे ही यूट्यूब पर जिओ स्टूडियो के चैनल पर इस मूवी का टीजर रिलीज किया गया मात्र एक दिन के अंदर ही एक करोड़ 98 लाख से भी ज्यादा लोग इसे देखकर डर चुके हैं. अगले महीने की 8 मार्च को इस मूवी को देशभर के तमाम थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.
क्या है इस फ़िल्म की कहानी?
2 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर में दिखाया गया है कि एक परिवार एकांत में हॉलीडे एंजॉय करने के लिए जाता है, लेकिन अचानक उनकी मुलाकात एक ऐसे स्ट्रेंजर से होती है जो अपने मोबाइल को चार्ज करने के बहाने से उनके घर में दाखिल होता है लेकिन वह परिवार उस व्यक्ति से बिल्कुल अनजान था क्योंकि उस व्यक्ति ने काला जादू करते हुए उनकी लड़की को अपने वश में कर लिया और अपने इशारे पर उसे नचाता रहा.
इस दौरान उसको उल्टी सीधी बात बोल घर के बाकी मेंबर्स को परेशान करता हुआ दिखाई दे रहा है यह परेशान करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आर माधवन है. जिनके चेहरे से उनकी नेगेटिविटी साफ तौर पर झलक रही है जिसे देखकर एक बार के लिए कोई भी डर सकता है लेकिन फिल्म का टीजर देखकर एक बात तो साफ है कि जब आप यह मूवी देखने के लिए थिएटर में जाएंगे तो आर माधवन की दमदार एक्टिंग के सामने एक बार के लिए डर जाएंगे.