Shahid Kapoor Priyanka Chopra Love Story:जब प्रियंका के घर पहुँचे थे आयकर के अधिकारी अंदर का नज़ारा देख...
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा औऱ शाहिद कपूर के रिलेशनशिप के चर्चे जगजाहिर थे.लेकिन दोनों के बीच रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं औऱ दोनों जल्दी ही अलग हो गए थे.उस वक्त एक ऐसी घटना हुई थी.जो काफी दिनों तक चर्चा में रही थी. Priyanka Chopra Shahid Kapoor Love story Priyanka Chopra Latest News
Priyanka Chopra Shahid Kapoor Love story:बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग औऱ खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेर रहीं प्रियंका चोपड़ा एक समय में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं.दोनों की नजदीकियों के चर्चे बॉलीवुड से लेकर उनके प्रशंसकों के बीच खूब थे.दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था.लेकिन दोनों की तरफ़ से कभी भी रिश्ते को लेकर पब्लिक में बात नहीं की गई. Priyanka Chopra Shahid Kapoor Love Story In Hindi
जब प्रियंका के घर रात भर रुके थे शाहिद..
प्रियंका औऱ शाहिद के रिश्ते के दौरान का एक वाक़या हमेशा से चर्चा में रहा है. बताया जाता है कि एक दिन सुबह सुबह प्रियंका के घर आयकर विभाग के कुछ अधिकारी विजिट करने पहुँच गए थे.जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से शाहिद कपूर दरवाजा खोलने आए थे.उस वक्त शाहिद शॉर्ट्स पहने हुए थे.इस घटना की चर्चा खूब हुई थी कि उस रात शाहिद प्रियंका के साथ उनके घर पर ही रुके हुए थे. Shahid Kapoor Priyanka Chopra Love story
बताया जाता है कि इस घटनाक्रम की चर्चा जब चारों तरफ़ होने लगी तो प्रियंका ने धीरे धीरे शाहिद से दूरियां बनानी शुरू कर दी.शाहिद भी प्रियंका से दूर होते गए.लोगों का ऐसा कहना है कि शायद करियर को ध्यान में रखते हुए प्रियंका ने शाहिद से दूरी बना ली थी.Priyanka Chopra Love Life
बता दें कि अब शाहिद औऱ प्रियंका दोनों ही शादी कर चुके हैं.औऱ अपनी अपनी वैवाहिक जिंदगी में बेहद खुश हैं.प्रियंका ने निक ज़ोनास से शादी की है.वहीं शाहिद कपूर ने मीरा से शादी की है.उनके दो बच्चे भी हैं.Priyanka Chopra Shahid Kapoor Hot Video Clip