मनोरंजन:सपना चौधरी के शादी की अटकलें तेज..तैयारियों में जुटा परिवार..!
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
डेस्क:हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शादी को लेकर काफ़ी सस्पेंस अभी भी बना हुआ है।उनकी शादी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।सपना (sapana chaudhary )के शादी की अटकलें तो काफ़ी समय से लगाई जा रहीं हैं।लेक़िन इस बारे में अब तक सपना की तरफ़ से कोई भी बयान नहीं आया है।लेक़िन पिछले कुछ समय से शादी की अटकलें तेज हो गईं हैं।
ये भी पढ़े-UP:सोनभद्र में मिली सोने की खान से बदल जाएगी देश की क़िस्मत..हजारों टन मिलने की उम्मीद..!
अब ख़बर आ रही है कि सपना चौधरी की शादी को लेकर उनका परिवार तैयारियों में जुटा हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सपना जल्द ही शादी के बंधन में बंधन जा रही हैं।अब तक भले ही अपनी शादी को लेकर सपना की तरफ़ से कुछ न कहा गया हो लेक़िन ऐसी चर्चा अब धीरे धीरे तेज़ हो गई है जिसमें यह कहा जा रहा है कि सपना की शादी बहुत जल्द होने वाली है। (sapana chaudhary ki shadi)
ये भी पढ़े-UP:मौसम के बदले मिज़ाज से ठंड ने फिर दी दस्तक..मौसम वैज्ञानिकों ने क्या कहा..?
मीडिया रिपोर्ट्स में उनके होने वाले पति के बारे में भी बताया गया है।कहा जा रहा है कि सपना चौधरी की शादी मशहूर हरियाणवी कलाकार वीर साहू के साथ होने जा रही है। वीर साहू कई गानों में सपना चौधरी के साथ काम भी कर चुके हैं। वहीं हरियाणा के कई गानों में वीर साहू की भूमिका को देखा जा सकता है।
हालांकि युगान्तर प्रवाह सपना चौधरी की शादी को लेकर किसी तरह की पुष्टि अभी नहीं कर रहा है।