Panama Papers leak in Hindi Aishwarya rai Bachchan:पनामा पेपर्स मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी का समन मुश्किल में बच्चन फ़ैमिली
पनामा पेपर्स लीक मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने समन भेजा है.सोमवार दोपहर वह ईडी के सवालों का जवाब देने ईडी दफ़्तर पहुँचीं हैं. Panama Papers Leak in hindi aishwarya rai bachchan
Panama Papers Leak In Hindi Aishwarya Rai Bachchan News:पनामा पेपर्स मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ़ से बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.सोमवार दोपहर को वह मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पहुँची हैं.जहाँ उनसे पूछताछ हुई है. ईडी द्वारा अभिनेत्री से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत पूछताछ की जा रही है. Panama Paper Case india
क्या है पनामा पेपर्स केस ( Panama Papers leak Case in hindi )
मामला वर्ष 2016 में वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच से जुड़ा है जिसे 'पनामा पेपर्स' नाम से जाना जाता है. इसमें विश्व के कई नेताओं और मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे जिन्होंने कथित तौर पर देश से बाहर की कंपनियों में विदेशों में पैसा जमा किया था.इनमें से कुछ के बारे में कहा गया है कि उनके पास अवैध विदेशी खाते हैं.इस खुलासे में कर चोरी के मामलों को सामने लाया गया था. Aishwarya Rai Bachchan Latest News
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी ईडी ने बुलाया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी.ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी.लेकिन इस बार जारी हुई नोटिस में उन्हें ईडी दफ़्तर जाना पड़ा. Panama papers case ED Summon Aishwarya Rai Bachchan