OMG Part 2 Movie : ओएमजी पार्ट-2 मूवी के टीज़र पर छिड़ा विवाद, सेंसर बोर्ड ने नहीं दिया रिलीज़ सर्टिफिकेट
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की Oh my God पार्ट- 2 मूवी का टीजर रिलीज़ होते ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.दरअसल फ़िल्म के एक सीन पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है.जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म रिलीज के सर्टिफिकेट देने पर रोक लगा दी है.
हाईलाइट्स
- ओ माई गॉड पार्ट 2 मूवी पर छिड़ा विवाद,एक सीन पर भड़के यूजर्स
- टीजर हुआ है रिलीज़, अक्षय कुमार भगवान शंकर का रोल कर रहे प्ले
- सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
Controversy erupted over a scene in OMG-2 : ओ माई गॉड 2 मूवी का टीजर रिलीज़ होते ही बखेड़ा खड़ा हो गया है.फ़िल्म आदिपुरुष मूवी को लेकर भी कुछ दिनों पहले यूजर्स ने कुछ सीन्स पर कड़ी आपत्तियां जताई थीं. अब अक्षय कुमार की ओह माई गॉड 2 मूवी पर यूजर्स ने इस मूवी के एक सीन पर नाराजगी जाहिर की है.इस बार इस फ़िल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं,जबकि पार्ट 1 में वे कृष्ण भगवान का रोल प्ले किया था.
Omg पार्ट 2 के एक सीन पर छिड़ा विवाद
O my god पार्ट- 1 के बाद पार्ट 2 के टीजर रिलीज़ पर ही विवाद छिड़ गया है.सेंसर बोर्ड ने फिलहाल इस मूवी पर रोक लगा दी है.दरअसल ओह माई गॉड 2 फ़िल्म के मुख्य कलाकार की भूमिका में अक्षय कुमार,यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी हैं.इस फ़िल्म में परेश रावल नहीं है. इस मूवी का टीजर रिलीज़ हो चुका है. फ़िल्म में भगवान शंकर जी का रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. जबकि पंकज भक्त का किरदार निभा रहे हैं.
यूजर्स भड़के मूवी के सीन पर
इस मूवी में अक्षय कुुुमार भगवान शंकर जी के रोल में काफी पसन्द किये जा रहे हैं, लेकिन उनका एक सीन यूजर्स को पसंद नहीं आया.जिसपर कई यूजर्स ने इसे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना बताया.एक सीन में विवाद छिड़ गया .इसमें शंकर जी का अभिषेक स्टेशन के पानी से करते हुए दिखाया गया है.जो यूजर्स को बिल्कुल भी पसन्द नहीं आया.
सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक
मामला तूल बढ़ने के बाद सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म रिलीज का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया.और इसे रिव्यू कमेटी के पास समाधान के लिए भेजा गया है.फ़िल्म को 11 अगस्त 2023 को रिलीज कराए जाने की तैयारी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म रिलीज होती है या सेंसर बोर्ड अभी एक और बड़ा झटका देगा.