Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह राठौर ने लखनऊ में की शादी
भोजपुरी गानों के ज़रिए व्यंग्यात्मक लहज़े में सरकारों से सवाल करने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर ने शादी कर ली है.उन्होंने लखनऊ के एक मैरिज लान में अपने सगे सम्बन्धियों के बीच शादी की रस्मों को पूरा किया.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Neha Singh Rathore Marriage Photos
Neha Singh Rathore: यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान जमकर चर्चा में रही नेहा सिंह राठौर ने शादी कर ली है. दरअसल यूपी में 'का बा' गाना गाकर योगी सरकार (Yogi Government) से व्यंग्यात्मक लहज़े में सवाल करने वाली नेहा अब यूपी की ही बहुरिया बन गईं हैं. उन्होंने 21 जून को अंबेडकरनगर निवासी हिंमाशू सिंह (Neha Singh Rathore Husband Himanshu Singh) से शादी की है.हालांकि यह शादी लखनऊ नीलांश थीम पार्क में की गई.इसमें मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया था.Neha Singh Rathore Marriage News
शादी के दौरान नेहा साड़ी पहने नजर आई हैं.उनके घर परिवार के साथ दोस्त और करीबी लोग इस शादी में शामिल होने के लिए आए थे.बताया जा रहा है कि लखनऊ में शादी करने का मुख्य उद्देश्य भीड़भाड़ और बाकी चीजों से दूर रहना था. UP Me Ka Ba Singer Neha Singh
कौन हैं नेहा सिंह...Neha Singh Rathore Biography
नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार में हुआ था. वो कैमूर जिले के जलदहां गांव की रहने वाली है. 'यूपी में का बा' (UP Me Ka Ba Song ) से पहले नेहा ने भोजपुरी में कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया गया था. इस गाने ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. नेहा भी सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. बता दें कि उन्हें करीब 3 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. Neha Singh Rathore Kaun Hai
नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore Latest News) ने अपनी स्नातक की पढ़ाई यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय से ली हैं. इसके बाद उन्होंने बीएससी में ग्रेजुएशन भी किया. नेहा सिंह राठौर ने अफने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में की थी और बहुत कम वक्त में उन्होंने भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनका पहला हिट गाना "रोजगर देब का करबा नाटक" है.