Gadar 2 Fans Dance : गदर 2 का नशा फैंस में इसकदर चढ़ा, फ़िल्म समाप्त होने के बाद हॉल में ही खुशी से झूमने लगे लोग
गदर 2 की धमाकेदार शुरुआत के बाद दर्शक खुशी और जोश में आउट ऑफ कंट्रोल होने लगे हैं. फ़िल्म को देखने की ख़ुशी इतनी है,कि लोग भर-भर कर ट्रैक्टर से सिनेमाघर पहुंच रहे हैं.कभी फ़िल्म समाप्त होने के बाद हॉल के अंदर ही डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.हालांकि फिल्म ने शुरुआत ही कुछ जबरदस्त अंदाज में की है.कई वर्षों बाद शो हाउसफुल जा रहे हैं.लोगों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिल रही है.
हाईलाइट्स
- गदर 2 का चढ़ा लोगों में नशा, फ़िल्म देखने का अनोखा तरीका
- ट्रैक्टर से भर भरकर सिनेमाघर पहुंचे लोग,फ़िल्म समाप्त होने के बाद हॉल के अंदर खुशी से झूम उठे लोग
- वीडियो हो रहे वायरल, गदर 2 फ़िल्म को लेकर बढ़ रहा क्रेज़, बॉक्स ऑफिस में बना सकती है रिकार्ड
Huge craze for the film Gadar 2 : सनी देओल के एक्शन और उनके डायलॉग्स का हर कोई दीवाना है.और यह दीवानगी अब बढ़ती जा रही है.गदर 2 के रिलीज़ होते ही लोग भी सिनेमाघरो में जोश और अनोखे अंदाज में पहुंचते दिखाई दिए.तारा सिंह के एक्शन देंखने और दहाड़ वाली आवाज सुनने के लिए लोग घण्टों सिनेमाघरो में टिकट के लिए इंतजार भी कर रहे है. फ़िल्म गदर 2 का नशा लोगों में इसकदर झूम रहा है.अब लोग खुशी में आउट ऑफ कंट्रोल होने लगे हैं.हालांकि इस आउट ऑफ कंट्रोल का मतलब गलत नहीं निकाला जा सकता.लोग खुश है कि कई दिन बाद इन्हें एक अच्छी फिल्म देखने को मिली. वो भी सनी पा जी की गदर 2..
गदर 2 ने मचाया गदर फ़िल्म देखने के बाद नाचने लगे लोग
ग़दर 2 मूवी के रिलीज होते ही लोगों में फिल्म देखने का क्रेज़ बढ़ता ही जा रहा है.पिछले दो दिनों से कई जगह से वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां लोग खुशी और जोश के साथ अलग-अलग अंदाज से सिनेमाघर पहुंचते हुए दिखाई दिए. राजस्थान में जहां पर कुछ लोग ट्रैक्टर से भर-भर कर सिनेमा घर पहुंचते हुए दिखाई दिए.उधर पटना के सिनेमाघर में फिल्म समाप्त होने के बाद खुशी के साथ दर्शक सनी पा जी के मैं निकला गड्डी लेके गाने पर हॉल के अंदर ही झूमते नजर आए.
लोग फ़िल्म देखकर खुशी में होने लगे आउट ऑफ कंट्रोल
वीडियो में देखा जा सकता है कि गदर 2 फिल्म सिनेमा हॉल में समाप्त हो चुकी है. उसके बाद अपनी-अपनी कुर्सियां छोड़कर सनी देओल के गाने पर मैं निकला गड्डी लेके पर डांस करते दिखाई दे रहे है.इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.हालांकि माना जा रहा है कि कई वर्षों बाद लोगों को एक अच्छी फिल्म देखने को मिली है. और दर्शकों का यह भी मानना है कि बॉक्स ऑफिस में यह फिल्म आगे बढ़ा धमाल मचाने वाली है.
बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 मचा रही है गदर
लोगों में सनी देओल का क्रेज कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रहा है. क्योंकि लोगों में सनी देओल के डायलॉग और उनका एक्शन हमेशा से पसंद किया जाता है. दो दशक के बाद गदर के सीक्वल के रूप में आई गदर 2 लोगों में काफी पसंद की जा रही है.भरभरकर ट्रैक्टर से लोग सिनेमाघर पहुंचते दिखाई दिए. पहले दिन की कमाई ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े आने वाले समय में माना जा रहा है कि यह फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.