Fukrey-3 Box Office Collection: साथ रिलीज़ हुई फिल्मों को फुकरे-3 ने छोड़ा पीछे ! फ़िल्म देखकर लोटपोट हुए फैंस, तीन दिन में जबरदस्त कलेक्शन
पहली और दूसरी फुकरे मूवी ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था, अब फुकरे-3 तीसरे पार्ट के रूप में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, तीसरे पार्ट में यह मूवी सभी के दिलों में उतर चुकी है. फुकरे-3 ने रिलीज हुई दो और फ़िल्म द वैक्सीन वार और चंद्रमुखी-2 को पीछे छोड़ दिया है.
हाईलाइट्स
- फुकरे 3 मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मचा रखा धमाल,तीन दिन में जबरदस्त कलेक्शन
- फुकरे 3 मूवी ज़बरदस्त कॉमेडी से भरपूर फ़िल्म, किरदार सभी जबरदस्त
- दर्शकों को आई पसंद, साथ रिलीज हुई दो फ़िल्म को छोड़ा पीछे
Fans are liking the story of Fukrey 3 very much : पहली फुकरे मूवी में हनी,चूचा,पंडित जी,भोली पंजाबन के रोल ने फैंस के दिलो में जगह बना ली थी, यही नहीं फुकरे 2 ने भी दर्शकों का बहुत मनोरन्जन किया, अब तीसरे पार्ट ने इससे ज्यादा धमाल मचा रखा है, रिलीज हुई साथ की फिल्मों को फुकरे 3 ने पीछे छोड़ दिया है. सभी के किरदारों को बेहद पसंद किया जा रहा है.
फुकरे-3 ने मचाया धमाल
आपको चूचा तो याद ही होगा, नहीं याद है तो हम आपको बता देते हैं, वरूण शर्मा यानी चूचा फुकरे मूवी में जबरदस्त कॉमेडी का रोल प्ले कर दर्शकों के दिलों में अलग जगह बना ली थी, उनके किरदार को सभी ने बेहद पसंद किया, अब फुकरे के 2 पार्ट आने के बाद तीसरा पार्ट भी सिनेमाघरो में दस्तक दे चुका है, और फिर से हनी, चूचा की जोड़ी, और पंडित जी और भोली पंजाबन के किरदार ने धमाल मचा रखा है. क्रिटिक्स के साथ दर्शकों को यह फ़िल्म बेहद पसंद आई है. मृगदीप सिंह लांबा ने फुकरे 3 को डायरेक्ट किया है. फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह शामिल हैं.
साथ रिलीज़ हुई दो फ़िल्म रही पीछे
फुकरे-3 के साथ ही दो और फ़िल्म द वैक्सीन वार और चंद्रमुखी 2 रिलीज हुई, लेकिन फुकरे 3 के आगे दोनों फिल्में कुछ ख़ास कलेक्शन नहीं कर सकी हैं. तीसरे दिन फुकरे 3 ने बेहतर कलेक्शन किया है. फुकरे के हर किरदारों ने अपनी जबरदस्त फ़िल्म में छाप छोड़ी है. यह ऐसी फिल्म है कि आप फैमिली के साथ देख सकते हैं और अगर आप तनाव में हैं तो यह फ़िल्म जरूर देखें क्योंकि इस फ़िल्म को देख बिना हंसे नहीं रह सकते.
बेहतर कर रही है कलेक्शन
फुकरे-3 का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है, तीसरे दिन भी इस मूवी ने बेहतर कलेक्शन किया है. माना जा रहा है कि फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है, वीकेंड तक 35-40 करोड़ की कमाई कर लेगी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फुकरे 3 ने तीसरे दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.63 करोड़ हो जाएगा.