Surekha Sikri Death: बालिका वधू की दादी सा सुरेखा सीकरी का निधन
ऐक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुका था. Surekha Sikari Death News
Surekha Sikri Passes Away News In Hindi: एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में शुक्रवार भोर पहर हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुरेखा कई फ़ेमस टीवी धारावाहिक औऱ फिल्मों में काम कर चुकीं थीं। उनको तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है। Surekha Sikri Death News
सुरेखा सीकरी को घर घर पहचान प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक बालिका वधू से मिली थी। उन्होंने इसमें दादी सा का किरदार निभाया था।
सुरेखा सीकरी करियर की बात करें तो उन्होंने थियेटर, फिल्मों और टीवी में काफी काम किया था।साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से सुरेखा ने एक्टिंग डेब्यू किया था. सुरेखा को तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।उन्हें ये सम्मान फिल्म तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए मिला था. नेशनल अवॉर्ड के अलावा सुरेखा ने 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1 स्क्रीन अवॉर्ड और 6 इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स जीते थे।
सुरेखा ने हिंदी के अलावा मलायलम फिल्मों में भी काम किया था।सुरेखा के पॉपुलर शोज में परदेश में है मेरा दिल, महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी, सात फेरे: सलोनी का सफर, केसर, बनेगी अपनी बात, कभी कभी, जस्ट मोहब्बत शामिल हैं। सुरेखा सरफरोश, नसीम, नजर, सरदारी बेगम, दिल्लगी, जुबैदा, रेनकोट, शीर कोरमा, घोस्ट स्टोरीज, देव डी जैसी फिल्मों में नजर आई थीं।