अभिनेत्री कंगना रनौत को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा..गृह मंत्री अमित शाह को कही ये बात..!
इन दिनों सुर्खियों में चल रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ़ से वाई श्रेणी सुरक्षा प्रदान कर दी गई है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह पर पूरी ख़बर..
डेस्क:शिवसेना के संजय राउत औऱ अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जारी जुबानी जंग के बीच कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ़ वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।bollywood actress kangana ranaut gets y category protection
ये भी पढें-भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार.!
कंगना रनौत ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्विटर पर टैग करते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर आभार व्यक्त किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।' kangana ranaut
ये भी पढ़ें-UP:पूर्व विधायक की दिनदहाड़े हत्या..बेटा भी गम्भीर रूप से घायल.!
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने कहा था कि इन दिनों मुंबई के हालत पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के जैसे हो गए हैं।इसके बाद संजय राउत ने कई ट्वीट किए।एक टीवी इंटरव्यू के दौरान राउत ने कंगना को हरामखोर तक कह डाला।जिसके बाद कंगना के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग आ गए।औए सबने संजय के बयान की निंदा की।कंगना भी इस बयान के बाद चुप नहीं बैंठी उन्होंने राउत को अपने बयानों से मुंहतोड़ जवाब दिया।