Art Director Nitin Desai Suicide : मशहूर बॉलीवुड आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने ND स्टूडियो में लगाई फांसी, सलमान-ऋतिक जैसे स्टारों के लिए कर चुके हैं ये काम
बॉलीवुड इडंस्ट्री के लिए बेहद दुखद खबर सामने आयी है.बॉलीवुड की तमाम बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शूटिंग सेट डिजाइन तैयार करने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मुम्बई के पास करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इस घटना के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
हाईलाइट्स
- बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड
- नितिन देसाई ने करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर दी जान
- जोधा अकबर,प्रेम रतन धन पायो,हम दिल दे चुके सनम फ़िल्म के सेट डिजाइन किए थे,4 बार मिला राष्ट्रीय पुरुष
Bollywood art director Nitin Desai hanged himself : बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है और शोक की लहर दौड़ गई.नितिन देसाई बॉलीवुड फिल्मों में शूटिंग सेट डिजाइन करते थे.बॉलीवुड की तमाम सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने सेट डिजाइन किया. जिसको लेकर उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. हालांकि उन्होंने अपने इस स्टूडियो में आत्महत्या क्यों की, यह बड़ा सवाल है. पुलिस भी इस मामले में पड़ताल में जुटी हुई है. बॉलीवुड के तमाम अभिनेता ने नितिन देसाई के निधन पर दुख जताया है.
मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने स्टूडियो में किया सुसाइड
मशहूर आर्ट डायरेक्टर 58 वर्षीय नितिन देसाई ने करजत स्थित एनडी स्टूडियो में आत्मत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. उधर बॉलीवुड में नितिन देसाई के सुसाइड की खबर लगते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.
बालीवुड की बड़ी-बड़ी मूवी के सेट कर चुके है डिजाइन
नितिन देसाई ने साल 1987 से एक टीवी शो तमस से शुरुआत की थी.धीरे-धीरे कड़ी मेहनत की बदौलत वे फेमस आर्ट डायरेक्टर के रूप में पहचाने जाने लगे. जिसके बाद बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने सेट डिजाइन किए. सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन ,ऐश्वर्या राय ,आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों के सेट डिज़ाइन इन्होंने ही तैयार किया था. सलमान खान को एनडी स्टूडियो काफी पसंद भी है.जोधा अकबर,प्रेम रतन धन पायो,हम दिल दे चुके सनम,लगान,वांटेड,जैसी सुपरहिट फिल्मों के सेट डिजाइन किए.4 बार राष्ट्रीय पुरुष्कार से भी नितिन को सम्मानित किया गया है.
विदेशी डायरेक्टर को नहीं पसन्द आया था स्टूडियो ,तब बनाया एनडी स्टूडियो
विदेशी डायरेक्टर की ब्रैड पिट फिल्म में काम ना कर पाने की चाहत में उन्होंने एनडी स्टूडियो की स्थापना की.दरअसल अमेरिका के एक फिल्म डायरेक्टर ओलिवर स्टोन ने अपनी फिल्म में सेट डिजाइन के लिए नितिन को मौका दिया था. जिसको लेकर भारत के कई शहरों में जगह देखी गई. जब नितिन उनको एक स्टूडियो लेकर गए, तो स्टूडियो देखकर वह थोड़ा सा परेशान हुए और फिल्म में काम करने का सपना टूट गया. लेकिन तब से ही यह नितिन ने मन मे ठान लिया था कि एक अच्छा सा स्टूडियो तैयार करना है. जिसके बाद नितिन ने करजत में एनडी स्टूडियो तैयार किया.
सलमान-ऋतिक इस स्टूडियो में कई दिन शूटिंग के दौरान रुके
नितिन देसाई ने एनडी स्टूडियो में एक करोड़ क्लास का शीश महल बनवाया था.प्राकृतिक और नेचर से भरपूर यह स्टूडियो अपने आप में एक अद्भुत छटा बिखेरता था. ऋतिक रोशन जोधा अकबर फिल्म के दौरान यहां सेट पर कई दिन बिताए. सलमान खान भी प्रेम रतन धन पायो फिल्म के लिए काफी दिन रुके थे. उन्होंने इस स्टूडियो की बहुत तारीफ की थी उन्हें यहां रुकना पसंद भी था.
बॉलीवुड में शोक की लहर
हमारे बीच अब आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई नहीं है आखिर उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. इस बात की पुलिस जांच जरूर कर रही है. इस घटना के बाद बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. बॉलीवुड के तमाम एक्टर और एक्ट्रेस ने नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी है.