Crew Full Movie: तब्बू-करीना और कृति की तिकड़ी 'क्रू' में बटोर रही सुर्खियां ! धांसू टीज़र हुआ जारी, इस तारीख़ से सिनेमाघरों में
Bollywood News
'क्रू' फ़िल्म का टीज़र जारी (Teaser Released) कर दिया गया है. फ़िल्म में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की तिकड़ी दर्शको का मनोरंजन करने आ रही है. यह फ़िल्म कॉमेडी से भरपूर है. 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
क्रू का टीजर आया सामने
'क्रू' मूवी का टीजर देखकर आपको इस फ़िल्म को देखने की बेताबी बढ़ सकती है. खलनायक फ़िल्म का गाना 'चोली के पीछे' इस फ़िल्म में बैक ग्राउंड में बजता रीमिक्स के साथ दिखाई देगा. फ़िल्म में तीनों एक्ट्रेस एयरहोस्टेस की नौकरी से परेशान दिखती हैं. इससे कुछ अलग हट कर करना चाहती है. फिर शुरु होता है ड्रामा तीनों ने शानदार तरह से फ़िल्म में अपनी भूमिका अदा की है. इस फ़िल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन है.
कॉमेडी से भरपूर और तीनों की गजब की एक्टिंग
फ़िल्म का टीज़र जारी होते ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. हर कोई अब इन तीनों एक्ट्रेस की अदाकारी को देखने के लिये बेताब है. टीजर की पहली झलक से ही फैंस उत्सुकता से भरे हुए हैं. फ़िल्म में तीनों की कॉमेडी भी समां बांध रही है. एयरहोस्टेस के रूप में तब्बू, करीना और कृति जलवा बिखेरते नजर आ रही है. कभी वेस्टर्न ड्रेस तो कभी साड़ी पहनकर अलग अंदाज में तीनों दिखाई देंगी.
तब्बू, करीना और कृति की तिकड़ी मचाएगी धमाल
दरअसल इस फ़िल्म में जो टीजर टिप्स द्वारा जारी किया है उसमें लिखा हुआ है कि 'कुर्सी की पेटियां बांध लें क्योंकि यहां का तापमान आपके लिए बहुत गर्म होने वाला है' कहीं न कहीं यह दिखाया गया है कि तीनों एक्ट्रेस अपनी एयरहोस्टेस जॉब से खुश नहीं हैं कुछ अलग करना चाहती हैं. फिर ये तीनों चोरी करने की योजना बनाती है और शुरू होता है धमाल. फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा मेहमान की भूमिका में दिखेंगे.