UP STF Encounter: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर Pankaj Yadav मुठभेड़ में ढेर ! एक लाख का था इनाम
UP STF News In Hindi
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शार्प शूटर पंकज यादव (Pankaj Yadav) को मथुरा में मुठभेड़ के दौरान में ढेर कर दिया. पंकज यादव पर एक लाख का इनाम था साथ ही दो दर्जन से अधिक हत्या और अन्य मुकदमे दर्ज थे. मुठभेड़ फराह थाना (Farah Thana) क्षेत्र में हुई है
UP STF Encounter In Mathura: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के डान कहे जाने वाले माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शार्प शूटर और एक लाख के इनामिया पंकज यादव (Pankaj Yadav) को UP STF ने मथुरा में इनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया.
बताया जा रहा है कि पंकज यादव पुत्र राम प्रवेश यादव जनपद मऊ (Mau District) का रहने वाला था और मुख्तार के साथ-साथ बिहार माफिया शहाबुद्दीन अन्य गिरोहों के लिए हत्या की सुपारी लेता था.
सुपारी लेकर हत्या करने में माहिर था पंकज यादव (UP STF Encounter)
यूपी के मऊ जनपद का रहने वाला शार्प शूटर पंकज यादव (Pankaj Yadav) एक सुपारी किलर था. जानकारी के मुताबिक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) बिहार के माफिया शहाबुद्दीन सहित कई गिरोहों के लिए काम करता था. दो दर्जन से अधिक हत्याओं के साथ कई संगीन मामलों में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था.
पंकज के ऊपर एक लाख का इनाम रखा गया था. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मथुरा (Mathura) के फराह क्षेत्र में यूपी एसटीएफ से उसकी मुठभेड़ हो गई जिसमें पंकज मारा गया जानकारी के मुताबिक उसको तीन गोलियां लगी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
मन्ना सिंह हत्याकांड के दौरान चर्चा में आया था पंकज यादव
मऊ जनपद (Mau News) के रानीपुर क्षेत्र के ताहिरापुर गांव का रहने वाला पंकज यादव (Pankaj Yadav) एक शातिर अपराधी और शार्प शूटर था. बताया जा रहा है कि साल 2010 के दौरान मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और सतीश सिंह की हत्या कर दी गई थी जिसमें पंकज यादव आरोपी निकला. तभी से वो फरार चल रहा था.
आपको बतादें कि मन्ना सिंह एक बड़े ठेकेदार थे उनकी हत्या में कुल 16 गवाह थे जिसकी हत्या हो रही थी तभी पुलिस ने गवाहों को सुरक्षा दी थी. बताया जा रहा है कि 19 मार्च 2010 को गवाह राम सिंह मौर्य और उनकी सुरक्षा में रहे सतीश सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी