Varanasi Crime In Hindi: कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से हैवानियत कर दी ऐसी मौत ! जिसे सुनकर कांप उठेगी रूह

यूपी की धर्म नगरी वाराणसी (Varanasi) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) में ट्रेन (Train) की बोगी में एक प्रेग्नेंट किशोरी का शव मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसकी हत्या कोचिंग संचालक ने की थी. किशोरी को नींद की दवा खिलाकर मुंह में पॉलिथीन भरकर उसकी हत्या करी गयी थी. यही नहीं दुपट्टे से उसका हाथ-पैर बांधकर उसकी डेड बॉडी को बोरे में भरकर ट्रेन की बोगी में रख दिया था.

Varanasi Crime In Hindi: कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा से हैवानियत कर दी ऐसी मौत ! जिसे सुनकर कांप उठेगी रूह
ट्रेन बोगी में मिला नाबालिग छात्रा का शव, image credit original source

हैवान कोचिंग संचालक ने नाबालिग छात्रा की कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में शिष्या और अध्यापक के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक कोचिंग संचालक (Coaching Director) संजय पटेल नाम के शख्स ने नाबालिग छात्रा की निर्मम हत्या कर उसके शव को ट्रेन की बोगी में डाल दिया था. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी ने बताया कि उसने कई बार छात्रा के साथ शारीरिक संबंध (Physical Relations) बनाए थे.

जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गई थी. अपने इस अपराध को छुपाने के लिए उसने कई बार छात्रा से अबॉर्शन करवाने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया जिससे वह काफी डर गया था इसलिए उसने धोखे से छात्रा को नींद की गोली खिला दी उसके बाद उसने उसके मुंह में पॉलिथीन भर दिया और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ट्रेन की बोगी में रख दिया.

Dead_body_found_in_a_sack_in_the_train
ट्रेन में बोरे में छात्रा का मिला शव, image credit original source

योजनाबद्ध तरीके से दिया खौफ़नाक घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक बीती 19 फरवरी को किशोरी छात्रा अपने घर से सहेली के घर जाने के लिए निकली थी लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई अगले दिन यानी 20 फरवरी की रात उसके हाथपांव बंधे शव वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी ट्रेन की जनरल बोगी के टॉयलेट के पास एक बोरे में पाई गई. घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया अगले दिन यानी 21 फरवरी को उसकी पहचान भी हो गई जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया जिसकी रिपोर्ट में यह साफ हो चुका था कि वह प्रेग्नेंट थी उसकी मौत का कारण दम घुटना था.

घटना के कुछ दिन बाद पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर सन्दिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही थी, लेकिन ऐसे में कोचिंग संचालक खुद लापता हो गया जिससे पुलिस का शक उसपर और गहरा गया जब पुलिस ने उसके विषय में पता किया तो यह मालूम पड़ा की किशोरी उसकी कोचिंग में पढ़ने जाया करती थी पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से उसकी लोकेशन को ट्रेस करते हुए पकड़ लिया आज से करीब 10 साल पहले भी वह जिस स्कूल में पढ़ाता था वहां पर भी छात्राओ के साथ अश्लीलता के आरोप में उसे स्कूल से निकाल दिया गया था उसने बताया कि वह पिछले 6 महीना से छात्र के साथ संबंध बना रहा था जिस वजह से गर्भवती हो गई थी.

Read More: UP STF Encounter: मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर Pankaj Yadav मुठभेड़ में ढेर ! एक लाख का था इनाम

पुलिस और छात्रा के परिजनों को किया था गुमराह

43 वर्षीय आरोपी कोचिंग संचालक संजय पटेल ने बताया कि 2 साल पहले किशोरी उसकी कोचिंग में पढ़ने आई थी तब वह नवी की छात्रा थी. कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते छात्रा के प्रति उसका अट्रैक्शन इतना बढ़ने लगा कि वह अपने आप को रोक नहीं पाया और किशोरी के साथ उसके संबंध हो गए ऐसे में किशोरी प्रेग्नेंट भी हो गई लेकिन फिर उसे लगा कि यदि यह बात खुल गई तो उसकी बदनामी हो जाएगी इसलिए उसने किशोरी की हत्या का प्लान बनाया पहले उसने किशोरी को बहाने से बुलाया और फिर उसे नींद की गोली खिला दी और उसके बाद गला घोटकर उसकी हत्या करते हुए उसके शव को बोरे में भरकर ट्रेन की बोगी में रख आया लेकिन कहते है कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो कोई न कोई गलती कर ही देता है इसी गलती की वजह से वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read More: MP News: एमपी के सिंगरौली में भाजपा नेता की धमकी ! ASI ने थाने के अंदर फाड़ दी वर्दी, वीडियो वायरल

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Diwali Kab Hai 2024: आज है दिवाली ! इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन Diwali Kab Hai 2024: आज है दिवाली ! इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन
दिवाली (Diwali) के त्योहार को लेकर लोग दो दिन इस पर्व को मना रहे हैं. लेकिन कई प्रकांड विद्वानों के...
Dhanteras Gold Silver Rate: फतेहपुर में धनतेरस को लेकर सज गईं दुकानें ! जाने क्या है सोने चांदी का भाव?
UP News: यूपी के फतेहपुर में तेंदुए की आहट से गर्म हुआ सोशल मीडिया ! अवैध खनन से जुड़ा है मामला
UPPCL News: यूपी के फतेहपुर में बिजली विभाग की टीम पर हमला ! 11 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Ganesh Shankar Vidyarthi Jayanti : वह पत्रकार जिसकी हिन्दू मुस्लिम दंगों के दौरान चली गई थी जान ! फतेहपुर से था गहरा नाता
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में युवक के फंदे में झूलते ही परिजन और पड़ोसी फरार ! पुलिस भी हुई हैरान
UP Diwali DA News: यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफा ! योगी सरकार ने दी DA की सौगात

Follow Us