Sitapur Crime In Hindi: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की बेरहमी से हत्या से दहल उठा सीतापुर ! सनकी शख्स ने मां-पत्नी व 3 बच्चों का कत्ल कर खुद किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का सीतापुर (Sitapur) जिला सनसनीखेज वारदात (Sensational Case) से दहल उठा. मथुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सनकी शख्स ने बड़ा ही खौफ़नाक कदम उठाते हुए अपनी मां, पत्नी व 3 बच्चों की हत्या (Murdered) कर खुद भी आत्महत्या (Suicide) कर ली. एक ही परिवार में 6 शवों की सूचना पर हड़कम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक की मदद से साक्ष्य जुटाए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या
सीतापुर (Sitapur) जिले के मथुरा थाना क्षेत्र स्थित पल्हापुर गांव से शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद सीतापुर जिले में हड़कम्प मच गया है. यही नहीं आरोपित बे इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद खुद भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हत्याकांड को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि घर का ही सदस्य था. सूचना पर एसपी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है और घटना की जांच कर रही है.
मां-पत्नी व 3बच्चो की हत्या करने के बाद खुद किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में रहने वाले वीरेंद्र सिंह के बेटे अनुराग सिंह जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है. बताया जा रहा कि देर रात घरेलू विवाद के बाद शनिवार भोर सुबह अनुराग अपना आपा खो बैठा. पहले उसने अपनी 65 वर्षीय मां सावित्री की गोली मार कर हत्या कर दी.
यही नहीं फिर पत्नी प्रियंका (40) को मार डाला. इतने से जल्लाद बेटा व पति का मन नहीं भरा तो उसने अपने तीन मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और फिर बाद में खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
सीतापुर- थाना रामपुर मथुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालापुर में हुई घटना के संबंध में #SP_SITAPUR की बाइट- #UPPolice@Uppolice pic.twitter.com/4RhXks9pc6
— Sitapur Police (@sitapurpolice) May 11, 2024
मानसिक रूप से विक्षिप्त था शख्स
सीतापुर में हुई इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूचना पर एसपी समेत भारी पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटा रहा है. वहीं इस घटना को लेकर सीतापुर के एसएसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मथुरा थाना क्षेत्र के रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है और हत्या करने वाला और कोई नहीं घर का ही सदस्य था, जिसका नाम अनुराग सिंह था वह एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति था, कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले अपने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी है. पुलिस और एफएसएल टीम जांच कर रही है. हर पहलू पर कानूनी कार्रवाई चल रही है.